वीरेंद्र कुमार/दरभंगा। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचार और हाल ही में दीपू चंद्र दास की निर्मम हत्या के विरोध में दरभंगा में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) सहित विभिन्न हिंदू संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और बांग्लादेश सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। प्रदर्शनकारियों ने दारू भट्टी चौक से लोहिया चौक तक विरोध मार्च निकाला। इस दौरान हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो बांग्लादेश सरकार जवाब दो जैसे नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। मार्च में शामिल कार्यकर्ताओं के हाथों में तख्तियां और झंडे थे।

झंडे घसीटकर जताया आक्रोश

आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश और पाकिस्तान के झंडे को सड़क पर घसीटते हुए अपना विरोध दर्ज कराया। उनका आरोप था कि बांग्लादेश में लगातार हिंदू समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है लेकिन वहां की सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।

भारत सरकार से मांग

विहिप कार्यकर्ताओं ने भारत सरकार से मांग की कि वह इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़े और बांग्लादेश सरकार को कड़ा और माकूल जवाब दे। साथ ही बांग्लादेश और पाकिस्तान में रह रहे अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कूटनीतिक कदम उठाने की अपील की।

हिंदुओं से एकजुट होने की अपील

प्रदर्शनकारियों ने भारतीय हिंदुओं से जागरूक और एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि यदि समय रहते आवाज नहीं उठाई गई तो भविष्य में बांग्लादेश जैसे हालात का सामना करना पड़ सकता है। यह विरोध मार्च शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।