T20 World Cup 2026 India Squad: अगले साल टी20 विश्व कप 2026 होना है. श्रीलंका और भारत की सरजमीं पर होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम घोषित हो चुकी है. जिन 15 खिलाड़ियों को जगह मिली है, उनमें 5 वो नाम हैं, जो करियर का पहला वर्ल्ड कप खेलेंगे.
T20 World Cup 2026 India Squad: हर क्रिकेटर का सपना होता है कि वो अपने देश के लिए क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट यानी वर्ल्ड कप खेले. टीम इंडिया में कई खिलाड़ी आए और गए, लेकिन विश्व कप खेलने का सपना कुछ ही खिलाड़ियों का सच हो पाया है. इस बार 5 खिलाड़ियों की जिंदगी में यह खास पल आया है. जब 20 दिसंबर को टीम इंडिया का ऐलान किया गया तो कुल 15 खिलाड़ियों को जगह मिली. इनमें से 5 प्लेयर ऐसे हैं, जो पहली बार विश्व कप टीम में चुने गए हैं. उनका वर्ल्ड कप खेलने का सपना सच होने जा रहा है. टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने इन पांचों खिलाड़ियों की किस्मत चमका दी है.
7 फरवरी 2026 से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप 2026 में टीम इंडिया को सूर्यकुमार यादव लीड करेंगे. शनिवार को चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने टीम इंडिया का ऐलान किया. टीम चयन में 2 बड़े फैसलों से हर कोई हैरान हुआ. पहला ये कि उपकप्तान शुभमन गिल को टीम से बाहर कर दिया गया. उनकी जगह अक्षर पटेल को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. गिल की जगह टीम में रिंकू सिंह को मौका मिला है.
ईशान किशन ने अचानक मारी एंट्री
दूसरा बदलाव ये कि विकेटकीपर जितेश शर्मा को भी बाहर किया गया है. उनकी जगह ईशान किशन को लाया गया, जिन्होंने झारखंड के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टीम को चैंपियन बनाया और 10 मैचों में 517 रन ठोके. इस दमदार प्रदर्शन के चलते वो टीम इंडिया में अचानक चुने गए हैं. टीम में 5 प्लेयर ऐसे हैं, जो पहली बार विश्व कप खेलने वाले हैं. इनमें ओपनर अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हर्षित राणा, रिंकू सिंह और वाशिंगटन सुंदर शामिल हैं.
करियर का पहला वर्ल्ड कप खेलने जा रहे ये 5 खिलाड़ी
रिंकू सिंह

बाएं हाथ के दमदार फिनिशर हैं. आईपीएल से पहचान मिली थी, फिर टीम इंडिया के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेलीं. वो यूपी से आते हैं और अब तक 35 टी20 मैचों में 550 रन बना चुके हैं. उनका औसत 42.30 और स्ट्राइक रेट 161.76 का रहा है. ये वही रिंकू हैं, जो 2024 के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल थे, लेकिन इस बार उन्हें टॉप 15 में जगह मिली है.
वॉशिंगटन सुंदर

स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर भी अपने करियर का पहला विश्व कप खेलने वाले हैं. वो भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं. टी20 के 58 मैचों में 51 विकेट ले चुके सुंदर ने 2017 में डेब्यू किया था. 8 साल बाद ये पहला मौका है जब वो टी20 विश्व कप में नजर आएंगे.
अभिषेक शर्मा

टीम इंडिया के तूफानी ओपनर हैं. पहली गेंद से चौके-छक्के लगाते हैं. अपने करियर का पहला विश्व कप खेलने वाले हैं. उन्होंने जुलाई 2024 में इंटरनेशनल टी20 में कदम रखा था और तब से लेकर अब तक 33 मुकाबलों में 1115 रन बना चुके हैं. उनका औसत 35.96 रहा है. अभिषेक ने 188.02 के तूफानी स्ट्राइक रेट से 107 चौके और 73 छक्के लगाए हैं.
तिलक वर्मा

तिलक वर्मा टीम इंडिया के लिए टी20 में मिडिल ऑर्डर के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बन चुके हैं. इस बल्लेबाज ने अब तक 40 टी20 मैचों में 1183 रन बनाए हैं. उनका औसत 49.29 का रहा है. वो न सिर्फ स्पिन को बढ़िया खेलते हैं बल्कि तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी तूफानी अंदाज में रन बटोर सकते हैं.
हर्षित राणा

दिल्ली से आने वाले दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भी विश्व कप टीम में जगह मिली है. काफी आलोचनाओं के बीच लगातार बढ़िया प्रदर्शन करके उन्होंने न सिर्फ खुद को साबित किया बल्कि टीम में जगह भी पक्की की. इसी साल जनवरी में डेब्यू करने वाले हर्षित अब तक 6 टी20 मैचों में 7 विकेट ले चुके हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


