दिल्ली. झारखंड में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में राज्य में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई हैं. सभी विपक्षी दलों ने सीएम रघुवर दास को घेरने का तगड़ा प्लान बनाया है. जिससे सीएम अपनी ही सीट पर बुरी तरह फंस गए हैं.
भाजपा से टिकट नहीं मिलने से खफा झारखंड के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने सीएम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अब वे सीएम रघुबर दास के खिलाफ उनकी ही सीट से चुनाव मैदान में ताल ठोकेंगे.
सरयू राय ने जमशेदपुर पूर्वी सीट से मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. राय ने कहा कि मैं जमशेदपुर ईस्ट और जमशेदपुर वेस्ट दोनों ही सीटों से चुनाव लड़ूंगा लेकिन मेरा फोकस सीएम को हराने पर होगा. उन्होंने कहा कि मैं पिछले पांच साल से करप्शन का मुद्दा उठा रहा हूं लेकिन कोई मेरी बात किसी ने नहीं सुनी उलटा मेरा ही टिकट काट दिया गया.