गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में 25 वर्षीय इंजीनियर अभिषेक श्रीवास्तव ने फांसी लगा जान दे दी। सुसाइड से पहले रूम मे ब्लैक मेल कर रही महिला के साथ हुई व्हाट्सऐप चैट और वीडियो कॉल के 35 प्रिंटआउट दीवारों पर लगाए, ताकि मौत के बाद सच सबके सामने आ सके। पुलिस के मुताबिक, अभिषेक का अपने घर के सामने रहने वाली एक शादीशुदा महिला सोनल सिंह से संपर्क हुआ। धीरे-धीरे यह संपर्क प्यार में बदल गया।

छह महीनों में सात लाख रुपये वसूले

छानबीन के बाद में यह स्पष्ट हुआ कि महिला का मकसद प्रेम नहीं, बल्कि अभिषेक की संपत्ति और पैसों पर नजर था। शुरुआत में वह अकेले ही इस खेल को अंजाम दे रही थी। जब महिला के पति अजीत सिंह को इस रिश्ते की भनक लगी, तो वह भी इस साजिश में शामिल हो गया। इसके बाद दोनों ने मिलकर अभिषेक से पैसे ऐंठने शुरू कर दिए। बीते छह महीनों में उससे करीब सात लाख रुपये वसूले गए, जिनमें दो लाख रुपये की शॉपिंग और पांच लाख रुपये नकद शामिल बताए जा रहे हैं।

झूठा मुकदमा दर्ज कराया

समय के साथ अभिषेक को इस नाटक की सच्चाई समझ आने लगी और उसने दूरी बनानी शुरू कर दी। इसी बात से नाराज होकर महिला ने उस पर बातचीत का दबाव बनाया। जब अभिषेक ने इनकार किया, तो उस पर झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया गया। आरोप लगाया गया कि इंजीनियर ने उसके अश्लील फोटो खींचे हैं और उन्हें वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है।

READ MORE:सिगरेट लेना था या कुछ और? रेलवे क्रॉसिंग पर लोको पायलट ने रोकी मालगाड़ी, राहगीरों और स्थानीय लोगों ने लगाए गंभीर आरोप

शिकायत के आधार पर पुलिस ने अभिषेक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जेल से छूटने के बाद भी उसकी परेशानियां कम नहीं हुईं। आरोपियों ने केस खत्म करवाने के नाम पर उससे 10 लाख रुपये की मांग की। इतना ही नहीं, शर्त यह भी रखी गई कि भविष्य में जब भी उन्हें पैसों की जरूरत होगी, अभिषेक को देने होंगे—चाहे इसके लिए उसे अपनी प्रॉपर्टी बेचनी पड़े या एफडी तुड़वानी पड़े।

READ MORE: मोहब्बत में मिली मौत! 3 हफ्ते से लापता चल रही किशोरी की पानी टंकी में मिली लाश, मर्डर मिस्ट्री सुलझाने में जुटी खाकी

फंदे से लटककर दे दी जान

इस मानसिक, सामाजिक और आर्थिक दबाव ने अभिषेक को पूरी तरह तोड़ दिया। शाम उसने अपने कमरे में व्हाट्सऐप चैट और वीडियो कॉल के 35 प्रिंटआउट दीवारों पर लगाए, ताकि सच सबके सामने आ सके, और फिर फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। मामले में पुलिस ने सोनल सिंह और उसके पति अजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। जांच जारी है। यह घटना एक होनहार युवा की जिंदगी के खत्म होने की दर्दनाक कहानी है, जो झूठे आरोपों, ब्लैकमेल और लालच की साजिश में फंसकर दम तोड़ गई।