परवेज खान, शिवपुरी। मेडिकल कॉलेज में शनिवार को उस समय हंगामा हो गया, जब एक जूनियर डॉक्टर मयंक ने खुद के हाथ की नस चाकू से काट ली। जिसके बाद उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। हालांकि, उसने आत्महत्या करने की कोशिश क्यों की, इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। 

इस घटना को लेकर मेडिकल कॉलेज में जमकर बवाल मच गया। जूनियर डॉक्टरों ने मेन गेट बंद कर दिया जिसकी वजह से मरीज परेशान होते रहे। वहीं जब मीडियाकर्मी इसकी कवरेज करने के लिए गए तो जूनियर डॉक्टरों ने उन पर भी हमला कर दिया। दो घंटे तक चले हंगामे के बीच पुलिस ने बमुश्किल मीडियाकर्मियों को वहां से निकाला।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H