Bus Accident in Jammu: जम्मू में एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूली बच्चों से भरी बस पलट गई, जिससे बच्चों और शिक्षकों समेत कुल 35 लोग घायल हो गए. यह दुर्घटना जम्मू के रिंग रोड स्थित बिश्नाह इलाके में हुई. जानकारी के मुताबिक, परगवाल इंटरनेशनल बॉर्डर क्षेत्र के एक स्कूल के बच्चे पिकनिक के लिए गए हुए थे. शाम के समय जब बस बच्चों को लेकर वापस लौट रही थी, तभी बिश्नाह रिंग रोड पर बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे के वक्त बस में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे और शिक्षक सवार थे.

इस दुर्घटना में करीब 25 बच्चे और 6 शिक्षक घायल हुए हैं. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और प्रशासन मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. फिलहाल सभी घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

अखनूर में पिकनिक मनाने गए थे छात्र

अधिकारियों ने बताया कि हादसे वाली बस एक निजी स्कूल प्रगवाल की है. बस छात्रों को अखनूर में पिकनिक मनाने के लिए लेकर गई थी. पिकनिक से वापसी के समय ये हादसा हुआ जब बस का नियंत्रण चालक के हाथ से निकल गया. बस अनियंत्रित होते ही सड़क पर बने डिवाइडर पर चढ़ गई जिसकी वजह से ये हादसा हुआ. यह बस निजी स्कूल प्रगवाल अखनूर के छात्रों को पिकनिक से वापस ला रही थी. अचानक बस चालक का नियंत्रण बिगड़ गया , जिससे बस डिवाइडर पर चढ़ गई और सड़क के दूसरी ओर जाकर बस पलट गई.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m