दिल्ली. खाना डिलीवरी करने वाली कंपनी जोमैटो किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती है. उसके डिलीवरी ब्वाय ऐसे कारनामे करते हैं कि कंपनी को सफाई देनी ही पड़ जाती है. अब एक अनोखा कारनामा जोमैटो वाले भैय्या ने किया है.
महाराष्ट्र के पुणे में एक कपल को उस वक्त तगड़ा झटका लगा. जब उनको पता चला कि उनके पालतू कुत्ते को जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय अपने साथ उठा ले गया. अब कस्टमर अपने कुत्ते को वापस पाने के लिए जद्दोजहद कर रहा है.पुणे की महिला ने ट्विटर पर पोस्ट कर बताया कि उनका पालतू कुत्ता, डोटू अचानक घर के बाहर से गायब हो गया.
जब उन्होंने पड़ोसियों से पूछताछ की तो पता चला कि उनके कुत्ते को जोमैटो का डिलीवरी ब्वॉय अपने साथ लेकर गया है. डिलीवरी ब्वाय की पहचान तुषार के रूप में हुई. महिला ने जोमैटो से शिकायत की है. अब लोग जोमैटो को खरी खोटी सुनाने में लगे हैं.