Aligarh Defence Corridor: यूपी के महत्वाकांक्षी डिफेंस कॉरिडोर के अंडला नोड में 6 साल बाद भी काम शुरू न करने वाले निवेशकों पर शासन ने सख्ती शुरू कर दी है। इस क्रम में 210 करोड़ रुपये के निवेश वाली तीन कंपनियों के प्लॉट आवंटन निरस्त कर दिए गए हैं, जबकि अन्य निवेशकों को शीघ्र उत्पादन शुरू करने की चेतावनी दी गई है।
19 दिसंबर को यूपीडा के एसीईओ शिरीष प्रताप शाही और सीजीएम कर्नल संजय सिंह ने टीम के साथ अंडला नोड का स्थलीय निरीक्षण किया और निवेशकों से संवाद किया। निरीक्षण के बाद स्पष्ट किया गया कि निर्धारित समय में काम शुरू न करने पर आगे भी प्लॉट निरस्तीकरण की कार्रवाई होगी।
निरस्त किए गए प्लॉटों में नोएडा की पी-2 लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड, हैदराबाद की ट्रैक ट्रिक्स ऑप्टो डायनेमिक और साउथ अफ्रीका की मिल्कमोर डिफेंस प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं। वहीं, डिफेंस कॉरिडोर के फेज-2 के विद्युतीकरण के लिए 9.47 करोड़ रुपये का बजट मंजूर हुआ है, जिसमें से 4.73 करोड़ जारी किए जा चुके हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


