झांसी। बबीना थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ बंधक बना कर शोषण करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि गाँव का ही एक दबंग युवक उसे कट्टे की नोक पर अगवा कर कई दिनों तक बंधक बनाए रखा।

महिला ने बताया कि इस दौरान आरोपी ने उसके साथ मारपीट और शारीरिक शोषण किया और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। छूटने के बाद पीड़िता ने पुलिस की शरण ली और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचकर न्याय की गुहार लगाई।

पीड़ित महिला ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है और एसएसपी कार्यालय ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है। यह मामला क्षेत्र में सुरक्षा और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता का विषय बन गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H