नीलेश भानपुरिया, झाबुआ। मध्य प्रदेश में अब तक घर-घर पहुंचकर, लोगों को बरगलाकर धर्मांतरण किया जा रहा था। लेकिन अब तो रास्ता रोककर मारपीट कर जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जा रहा है। झाबुआ जिले से ऐसा ही एक मामला सामने आने के बाद पुलिस ने पास्टर समेत 7 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।
घर लौट रहे शख्स को धमकी देकर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया
घटना शुक्रवार की काकनवानी के मदरानी गांव की बताई जा रही है। मदरानी निवासी आदिवासी युवक गेंदाल डामोर अपने घर लौट रहा था। तभी रास्ते में दो ईसाई पास्टर और कुछ स्थानीय लोगों ने उसे रोक लिया। आरोप है कि युवक पर जबरन ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बनाया। मना करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई और धर्म परिवर्तन नहीं करने पर बुरा अंजाम भुगतने की चेतावनी दी।
मारपीट की घटना के बाद सर्व आदिवासी समाज पहुंचा थाने
पीड़ित का आरोप है कि इस दौरान उसके साथ मारपीट की गई और उस पर पत्थर फेंके गए, जिससे उसे चोटें आईं है। घटना के बाद गांव में दहशत और तनाव का माहौल बन गया। घटना की जानकारी मिलते ही सर्व आदिवासी समाज के लोग बड़ी संख्या में इकठ्ठा हो गए और देर रात तक विरोध प्रदर्शन किया। समाज के प्रतिनिधियों ने थाना काकनवानी और मदरानी चौकी पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इसके साथ ही प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए कहा गया कि आदिवासी क्षेत्रों में लालच, दबाव और धमकी के माध्यम से अवैध धर्मांतरण के प्रयास लगातार बढ़ रहे हैं।
‘आदिवासियों को निशाना बनाकर परंपरा, संस्कृति और पहचान को कमजोर किया जा रहा’
आदिवासी समाज के नेताओं ने आरोप लगाया कि भोले-भाले आदिवासियों को निशाना बनाकर उनकी परंपरा, संस्कृति और पहचान को कमजोर किया जा रहा है। उन्होंने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
मामले ने पकड़ा तूल
अवैध धर्मांतरण और आदिवासी युवक के साथ मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है। घटना के बाद सर्व आदिवासी समाज के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने देर रात कार्रवाई करते हुए दो ईसाई पास्टर और पांच अन्य नामजद व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
BNS की धाराओं में FIR दर्ज
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए BNS की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है तथा कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


