आगरा. उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री बेबी रानी मौर्य के छोटे भाई शूज कारोबारी उमेश कुमार की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि वे जिला अस्पताल में पर्चा बनवाने के लिए लाइन में लगे हुए थे. इस दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया और वे गिर पड़े. इसकी खबर लगते ही अस्पताल में खलबली मच गई. डॉक्टर्स दौड़कर उनके पास पहुंचे. करीब 45 मिनट तक उन्हें सीपीआर दिया गया. लेकिन इसके बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका.

बताया जा रहा है कि पेट दर्द की शिकायत के चलते उमेश इलाज कराने जिला अस्पताल आए थे. इस दौरान पर्चा बनवाने के लिए वे लाइन में लगे थे. इसी बीच उन्हें अटैक आया. जानकारी मिलते ही डॉक्टर्स पहुंचे और उन्हें तत्काल इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया और सीपीआर देना शुरू किया. लेकिन फिर उनकी जान नहीं बच सकी.

इसे भी पढ़ें : रफ्तार ने लगाया जिंदगी पर ब्रेक: अनियंत्रित वाहन ने बाइक सवार को रौंदा, एक युवक की मौत

कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने उनके निधन की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है. उन्होंने लिखा है कि ‘बड़े दुख के साथ सूचित किया जाता है कि मेरे छोटे भाई उमेश कुमार का आकस्मिक निधन शनिवार 20 दिसंबर को दोपहर में हो गया है. उनके पार्थिव शरीर की अंतिम यात्रा, निज निवास शीतला रोड केंद्रीय हिंदी संस्थान खंदारी आगरा के बराबर से ताजगंज स्थित विद्युत मोक्षधाम पर शाम 07 बजे प्रस्थान करेगी. ॐ शांति.’