सुरेश कुमार, सिंगरौली। मध्य प्रदेश सरकार के 2 साल पूरे होने पर मंत्री अपने कामकाज का ब्यौरा जनता के सामने रख रहे हैं। सिंगरौली की प्रभारी मंत्री संपतिया उइके ऊर्जा क्षेत्र में उपलब्धियां बता रही थीं। इस दौरान उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने सौर ऊर्जा को परमाणु ऊर्जा बताते हुए यह कह दिया कि रीवा में 2 रुपए 65 पैसे में परमाणु ऊर्जा बिक रही है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मंत्री बोलीं- रीवा में 2.65 में बिक रही परमाणु ऊर्जा
मंत्री संपतिया उइके ने कहा ‘यह मध्य प्रदेश के लिए सौभाग्य का विषय है कि सिंगरौली के पड़ोसी जिले रीवा में 2.65 में परमाणु ऊर्जा बिक रही है।’ यह सुनते ही वहां मौजूद अधिकारी भी कुछ देर के लिए हक्के-बक्के रह गए। बता दें कि रीवा देश की प्रसिद्ध सौर ऊर्जा परियोजना के लिए जाना जाता है, न कि परमाणु ऊर्जा के लिए।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
मंत्री का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। फिलहाल प्रभारी मंत्री संपतिया उइके की ओर से इस बयान को लेकर कोई आधिकारिक सफाई सामने नहीं आया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


