दिल्ली-NCR में अभी भी प्रदूषण की स्थिति बेहद गंभीर श्रेणी में बना हुआ है. चांदनी चौक का AQI सबसे ज्यादा 455 दर्ज किया है. GRAP-4 पाबंदियां लागू होने के बाद भी बहुत ज्यादा फिलहाल असर देखने को नहीं मिल रहा है। रविवार सुबह ज्यादातर इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 के पार दर्ज किया गया है. प्रदूषण के साथ-साथ सर्दी का सितम भी लोगों को परेशान करने लगा है. दिल्ली में ग्रैप-4 की पाबंदियां लागू हैं. चांदनी चौक सबसे ज्यादा AQI-455 दर्ज किया गया है, जो कि पॉल्यूशन की ‘खतरनाक’ स्तर में आता है.

रविवार सुबह 6 बजे दिल्ली के 40 एक्टिव AQI मॉनिटरिंग सेंटर में से 39 पर पॉल्यूशन रेड जोन में है. यहां AQI 300 से 455 के बीच रिकॉर्ड किया गया है, जो कि गंभीर श्रेणी में आता है. ओवरऑल AQI 393 दर्ज किया गया है. पॉल्यूशन का असर लोगों के स्वास्थ्य पर काफी ज्यादा पड़ रहा है. उन्हें सांस लेने में परेशानी, आंखों में जलन और गले में खराश जैसी समस्याएं हो रही हैं.

प्रदूषण का सबसे ज्यादा बुरा असर बच्चे, बुजुर्ग और श्वास संबंधित बीमार से पीड़ित मरीजों पर देखने को मिल रहा है. पॉल्यूशन को कंट्रोल करने के लिए CAQM ने दिल्ली में ग्रैप-4 की पाबंदियां लागू की गई हैं. दिल्ली में सिर्फ BS-6 इंजन वाली गाड़ियों को ही एंट्री मिल रही है. ‘नो PUC, नो फ्यूल’ योजना दिल्ली में लागू की गई है. इसके तहत पॉल्युशन अंडर कंट्रोल (PUC) सर्टिफिकेट के बिना गाड़ियों को पेट्रोल, डीजल या CNG नहीं दिया जा रहा है.


एरिया
एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI)
आनंद विहार438
अशोक विहार430
बवाना446
DTU437
द्वारका सेक्टर420
आईटीओ405
जहांगीरपुरी444
मुडंका436
नरेला420
नेहरू नगर405
NSIT द्वारका409
पटपड़गंज415
पंजाबी बाग424
रोहिणी444
सिरी फोर्ट413
ओखला फेस-2409

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली आज काफी ठंडा दिन रहने वाला है. इस दौरान अधिकतम तापमान 17 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. दिल्ली-NCR में प्रदूषण गंभीर श्रेणी में बना हुआ है, यहां ज्यादातर इलाकों में AQI खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है. नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम का AQI 300 के पार दर्ज किया गया है. ग्रेटर नोएडा का AQI-327, नोएडा का AQI-358, गाजियाबाद का AQI- 361 और गुरुग्राम-346 तक रिकॉर्ड किया गया है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m