रवि रायकवार, दतिया। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के कारण आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसे में लोगों की असमय मौतें भी हो रही है। ताजा मामला दतिया जिले का है जहां सड़क हादसे में कार चालक युवक की मौत हो गई है।

दतिया ग्वालियर हाईवे पर हुआ हादसा

दरअसल हादसा चिरुला थाना के पास दतिया ग्वालियर हाईवे पर हुआ है। बताया जाता है कि ट्रक चालक ने अचानक से ब्रेक लगा दिया जिससे ट्रक के पीछे से आ रही बाइक सीधे ट्रक में घुस गई। वहीं पीछे से आ रही एक कार भी जा टकराई। इस हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

नौनिहालों के लिए अच्छी खबरः ठंड ने बदली स्कूल टाइम, अनूपपुर में स्कूल सुबह 9.30 बजे से, कक्षा 5 अवकाश,

बाइक सवार तीन सहित 6 लोग घायल

हादसे में बाइक सवार तीन सहित 6 लोग घायल हुए है। घायलों को उपचारार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए और घायलों को अस्पताल भिजवाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

60 लाख की लीगल शराब को बताया अवैधः ठेकेदार ने पुलिस कार्रवाई पर उठाये सवाल, पुलिस कमिश्नर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H