News World Record in Test: न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा तीसरा टेस्ट कई मायनों में खास बन गया. इस मुकाबले में कीवी टीम के दोनों ओपनर्स डेवोन कॉन्वे और टॉम लैथम ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जो आज तक टेस्ट क्रिकेट में कोई भी जोड़ी नहीं बना पाई थी.

News World Record in Test: टेस्ट क्रिकेट का इतिहास 147 साल पुराना है. इतने सालों में कई रिकॉर्ड बने और टूटे. टेस्ट से लेकर वनडे और टी20 में कई हैरान करने वाले रिकॉर्ड दर्ज हैं, लेकिन 21 दिसंबर 2025 के दिन कुछ ऐसा हुआ, जिस पर फैंस को यकीन नहीं हो रहा है. 2 बल्लेबाजों ने मिलकर टेस्ट का 147 साल पुराना इतिहास बदलकर रख दिया. न्यूजीलैंड के दो ओपनिंग बल्लेबाजों ने एक ही टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. इस जोड़ी ने ऐसा प्रदर्शन किया, जो पहले कभी नहीं हुआ था.

एक टेस्ट की चार पारियों में चार शतक ठोके और असंभव जैसा वर्ल्ड रिकॉर्ड सेट करने वाली जोड़ी डेवोन कॉन्वे और टॉम लैथम की है. टेस्ट इतिहास में यह पहली बार हुआ है, जब किसी एक टीम के दोनों ओपनर्स ने दोनों पारियों में शतक जमाए हों.

डेवोन कॉन्वे ने कुल 327 रन बनाए

पहली पारी में डेवोन कॉन्वे ने पहली पारी में उन्होंने 367 बॉल पर 227 रन बनाए थे, जिसमें 31 चौके शामिल थे. फिर दूसरी पारी में 139 बॉल पर 3 छक्के और 8 चौकों की मदद से 100 रनों की पारी खेली. इस तरह उन्होंने दोनों पारियों में 39 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 327 रन बना डाले.

टॉम लैथम ने कुल 238 रन बनाए

टॉम लैथम ने पहली पारी में 246 बॉल पर 15 चौके और 1 छक्के की मदद से 137 रन किए थे. फिर दूसीर पारी में 130 बॉल पर 101 रन किए, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे. दोनों पारियों में लैथम ने कुल 24 चौके और 4 छक्के लगाकर 238 रन जोड़े.

ये बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया

इन दोनों ओपनर्स ने सिर्फ रन ही नहीं बनाए, बल्कि साझेदारी के रिकॉर्ड भी तोड़ डाले. पहली पारी में कॉन्वे और लैथम के बीच 323 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई, जो टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी बन गई. इसके बाद दूसरी पारी में भी दोनों ने 192 रनों की साझेदारी की. पूरे मैच में वेस्टइंडीज के गेंदबाज विकेट के लिए तरसते नजर आए.

मैच का क्या हाल है?

मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 575 रन बनाए और वेस्टइंडीज को 420 रनों पर समेट दिया. दूसरी पारी में कीवी टीम ने 2 विकेट पर 302 रन बनाकर पारी घोषित की और वेस्टइंडीज को जीत के लिए 461 रनों का लक्ष्य दिया. चौथे दिन का खेल जारी है और अब देखना दिलचस्प होगा कि वेस्टइंडीज इस बड़े लक्ष्य का पीछा कर पाती है या नहीं.