T20 World Cup Winners List: टी20 विश्व कप 2026 का मंच तैयार है. टीम इंडिया का ऐलान भी कर दिया गया है. भारत ऐसी पहली टीम बनी है, जिसने अपनी टीम से पर्दा उठाया. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम खिताब डिफेंड करने उतरेगी. आखिरी संस्करण में भारत ने रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों की मौजूदगी में यह खिताब जीता था. अब सूर्या ब्रिगेड की बारी है. टीम ऐलान में 2 बड़े फैसल रहे. खराब फॉर्म से जूझने वाले शुभमन गिल को ड्रॉप कर दिया गया, उनकी जगह रिंकू सिंह को लाया गया है, जबकि घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करने वाले ईशान किशन की वापसी से जितेश र्मा की छुट्टी हो गई.

टी20 विश्व कप के इतिहास में भारत के पास तीसरी ट्रॉफी जीतने का बढ़िया मौका है. 2007 से लेकर 2024 तक कोई भी टीम तीन बार ये ट्रॉफी नहीं उठा पाया है, लेकिन टीम इंडिया के पास ये मौका है और वो अपने घर में इतिहास भी रच सकती है. 2007 में भारत पहली बार चैंपियन बना था, उस वक्त एमएस धोनी कप्तान थे, फिर 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने टाइटल जीता. अब सूर्यकुमार यादव की बारी है.

टी20 विश्व कप जीतने वाली टीमें

2007 से लेकर अब तक टी20 विश्व कप के कुल 9 सीजन हो चुके हैं. यह 10वां संस्करण है. भारत, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ऐसी टीमें हैं, जिन्होंने 2-2 बार खिताब जीता, जबकि पाकिस्तान, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के नाम एक-एक ट्रॉफी है. नीचे विनर टीमों की पूरी लिस्ट दी गई है.

2007 से 2024 तक टी20 विश्व कप जीतने वाली टीमें और मेजबान देश

2007- भारत, मेजबान (साउथ अफ्रीका)
2009- पाकिस्तान, मेजबान (इंग्लैंड)
2010- इंग्लैंड, मेजबान (वेस्टइंडीज)
2012- वेस्टइंडीज, मेजबान (श्रीलंका)
2014- श्रीलंका, मेजबान (बांग्लादेश)
2016- वेस्टइंडीज, मेजबान (भारत)
2021- ऑस्ट्रेलिया, मेजबान (यूएई और ओमान)
2022- इंग्लैंड, मेजबान (ऑस्ट्रेलिया)
2024- भारत, मेजबान (यूएई और वेस्टइंडीज)
2026- मेजबान (भारत और श्रीलंका).