Bihar News: बिहार की सियासत से जुड़ी एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। मिली जानकारी अनुसार सीएम नीतीश आज दिल्ली दौरे पर जाएंगे। बिहार चुनाव परिणाम के बाद सीएम नीतीश पहली बार दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं। सीएम नीतीश के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद रहेंगे।

मिली जानकारी अनुसार सीएम नीतीश दिल्ली दौरे पर पीएम मोदी और अमित शाह से मुलाकात करेंगे। सीएम नीतीश सम्राट चौधरी के साथ शाम 3:30 बजे पटना से रवाना होंगे।

हिजाब विवाद में घिरे हैं सीएम नीतीश

गौरतलब है कि इन दिनों सीएम नीतीश हिजाब विवाद को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र देने के दौरान मुख्यमंत्री ने एक महिला डॉक्टर के चेहरे से हिजाब हटाने का प्रयास किया था, जिसके बाद से ही सीएम नीतीश पर विपक्ष के नेता हमलावर हैं और देश भर में भी उनका विरोध हो रहा है। इसी बीच सीएम नीतीश आज दिल्ली रवाना हो रहे हैं, जहां वे पीएम मोदी और अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं।

बिहार चुनाव के बाद पहला दिल्ली दौरा

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए ने 202 सीटों पर जीत हासिल कर प्रचंड बहुमत हासिल की थी। 89 सीटों पर जीत हासिल करने के साथ ही बीजेपी बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। जबकि जदयू को 85, एलजेपी (आर) को 19, हम को 5 रालोमो को 4 सीटों पर जीत मिली थी। इस प्रचंड जीत के बाद पटना के गांधी मैदान में भव्य शपथ ग्रहण समारोह भी हुआ था, जिसमें पीएम मोदी ने भी शिरकत की थी।

ये भी पढ़ें- मोतिहारी: रक्सौल बॉर्डर पर नार्को-आतंक नेटवर्क का भंडाफोड़, सेना का भगोड़ा जवान गिरफ्तार, पाकिस्तान से लिंक का भी खुलासा