अभय मिश्रा, मऊगंज। जिले के एनएच–135 पर गुंडागर्दी करने वाले बदमाशों को पुलिस ने कड़ा सबक सिखाया है। बायपास पर एक ट्रक ड्राइवर का रास्ता रोककर शराब के लिए पैसे मांगने और तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों को मऊगंज पुलिस ने फिल्मी अंदाज में पीछा कर गिरफ्तार कर लिया है। जैसे ही थाना प्रभारी संदीप भारतीय को वारदात की सूचना मिली, उन्होंने बिना वक्त गंवाए टीम के साथ बदमाशों का पीछा किया और भाग रहे आरोपियों की घेराबंदी कर उन्हें रात में ही गिरफ्तार कर लिया।
हाईवे पर दर्दनाक हादसाः ट्रक के पीछे तेज रफ्तार बाइक घुसी फिर कार भी टकराई, कार चालक की मौत,
बायपास पर गुंडागर्दी का तांडव
मऊगंज बायपास पर गुंडागर्दी का तांडव ज्यादा देर नहीं चल सका। 19 दिसंबर की रात जब सफारी सवार लालता तिवारी ने ट्रक ड्राइवर भूरा परमार के साथ मारपीट की और कांच फोड़कर फरार हुआ, तो उसे लगा कि वह बच निकलेगा। लेकिन मऊगंज पुलिस की मुस्तैदी ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस एक्शन मोड में आई। टीम तुरंत घटनास्थल पहुंची और रीवा की ओर भाग रहे आरोपियों का कई किलोमीटर तक पीछा कर रात के अंधेरे में ही धर दबोचा।
आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी सफारी गाड़ी जब्त
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी सफारी गाड़ी जब्त कर ली है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है। संदीप भारतीय थाना प्रभारी ने बताया कि हमें जैसे ही बायपास पर तोड़फोड़ और रंगदारी की सूचना मिली, हमने तत्काल घेराबंदी की। आरोपी भागने की फिराक में थे, जिन्हें पीछा कर गिरफ्तार कर लिया गया है। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


