सोहराब आलम, मोतिहारी। मोतिहारी की मेयर प्रीति कुमारी के पति और राजद नेता देवा गुप्ता की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। कुख्यात अपराधी के रूप में चिन्हित देवा गुप्ता पर मोतिहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है। देवा गुप्ता पर हत्या, रंगदारी, जमीन कब्जा सहित कुल 28 संगीन मामले दर्ज हैं, जिनमें से दो मामलों में वे अब भी फरार बताए जा रहे हैं।
दरअसल, मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने जिले में सक्रिय और फरार अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के तहत 100 अपराधियों की एक सूची तैयार की है। इस सूची में शराब माफिया, भू-माफिया, हत्या, लूट, डकैती और चोरी जैसे गंभीर मामलों के आरोपी शामिल हैं। इस सूची को अनुमोदन के लिए डीआईजी के पास भेजा गया है। सूची में सबसे ऊपर नाम है मोतिहारी मेयर प्रीति कुमारी के पति और राजद के मोतिहारी से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी विवाह उर्फ देवा गुप्ता का।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए कहा है कि जिन अपराधियों पर इनाम घोषित किया गया है, यदि वे 10 दिनों के भीतर पुलिस या न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के इस सख्त रुख से जिले के अपराधियों में हड़कंप मच गया है।
देवा गुप्ता के अलावा पुलिस ने अन्य कुख्यात अपराधियों पर भी इनाम घोषित किया है। शराब माफिया राजेश राय पर 35 हजार रुपये का इनाम रखा गया है। राजेश राय पर 22 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से एक मामले में वह अब भी फरार चल रहा है। वहीं स्प्रिट माफिया रणजीत गुप्ता पर 20 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई है। पुलिस द्वारा कुल 100 अपराधियों को चिन्हित कर उन पर इनाम घोषित किए जाने से जिले में अपराध के खिलाफ बड़ा संदेश गया है।
आम नागरिकों और शहरवासियों में पुलिस की इस कार्रवाई की जमकर सराहना हो रही है। लोगों का कहना है कि लंबे समय से अपराध और अपराधियों के आतंक से परेशान जिले में पुलिस का यह कदम कानून-व्यवस्था को मजबूत करने में अहम साबित होगा। एसपी स्वर्ण प्रभात ने दो टूक कहा है कि अपराधी चाहे जितना प्रभावशाली क्यों न हो, कानून से ऊपर कोई नहीं है। आने वाले दिनों में फरार अपराधियों के खिलाफ और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


