Panchgrahi Yog 2026: नए साल की शुरुआत में आसमान में एक खास नजारा देखने को मिलने वाला है. द्रिक पंचांग के मुताबिक, 13 से 18 जनवरी 2026 के बीच ग्रहों का ऐसा दुर्लभ संयोग बन रहा है, जो आम तौर पर कई वर्षों बाद ही दिखाई देता है. इस दौरान सूर्य, मंगल, बुध, चंद्रमा और शुक्र एक ही राशि मकर में एक साथ गोचर करेंगे. ज्योतिष में इसे पंचग्रही योग कहा जाता है.
ज्योतिषाचार्यों का मानना है कि यह योग सिर्फ खगोलीय दृष्टि से ही नहीं, बल्कि ज्योतिष के लिहाज से भी काफी अहम है. बताया जा रहा है कि 17 जनवरी के आसपास यह पंचग्रही योग अपने प्रभाव में आएगा. इसका असर अलग-अलग राशियों पर अलग तरीके से देखने को मिल सकता है, खासतौर पर कुछ राशियों के लिए यह समय काफी शुभ माना जा रहा है.
Also Read This: 21 December Panchang : आज से शुरु हो रहा पौष माह का शुक्ल पक्ष, जानिए शुभ और अशुभ काल …

वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों के लिए यह समय राहत और प्रगति लेकर आ सकता है. लंबे समय से अटके हुए काम धीरे-धीरे पूरे होने लगेंगे. आत्मविश्वास बढ़ेगा और फैसले लेने में आसानी होगी. विदेश यात्रा या उच्च शिक्षा से जुड़ा कोई मौका मिल सकता है. किसी अनुभवी व्यक्ति का सहयोग भी इस दौरान काम आएगा.
Also Read This: दीपक जलाने का विवाद: जस्टिस स्वामीनाथन को मिला 36 पूर्व जजों का साथ, बोले- महाभियोग चला तो यह लोकतंत्र और न्यायपालिका की स्वतंत्रता की जड़ों को ही काट देगा
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए यह योग तरक्की के संकेत दे रहा है. कामकाज में जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं, लेकिन उसके साथ सफलता भी मिलेगी. पदोन्नति या नई भूमिका मिलने की संभावना है. सेहत को लेकर भी स्थिति बेहतर रहने की उम्मीद है और मनोबल मजबूत रहेगा.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों के लिए यह समय परिवार और आर्थिक मामलों के लिहाज़ से अच्छा माना जा रहा है. परिवार का साथ मिलेगा और मन में चल रही उलझनें दूर होंगी. आर्थिक स्थिति में सुधार के योग हैं. रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है और कारोबार से जुड़े नए विचार सफल हो सकते हैं.
Also Read This: ये प्रीप्लांड मुंडेर…बांग्लादेश में हिंदू युवक की मॉब लिंचिंग पर तस्लीमा नसरीन ने उठाए सवाल
धनु राशि
धनु राशि के लिए यह पंचग्रही योग धन से जुड़े मामलों में सकारात्मक बदलाव ला सकता है. निवेश से लाभ मिलने की संभावना है. नौकरी या व्यवसाय में नए अवसर सामने आ सकते हैं. घर-परिवार में खुशी का माहौल रहेगा और आपके फैसलों की सराहना भी होगी.
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के जीवन में इस दौरान कुछ नए बदलाव देखने को मिल सकते हैं. पुराने मतभेद सुलझने लगेंगे और मानसिक शांति मिलेगी. करियर में नई शुरुआत के संकेत हैं. किसी खास व्यक्ति से मुलाकात भविष्य की दिशा बदल सकती है. साथ ही अध्यात्म की ओर झुकाव भी बढ़ सकता है.
Also Read This: चौतरफा आलोचना के बाद आखिरकार झुके मोहम्मद यूनुस, बांग्लादेश में हिंदू युवक की मॉब लिंचिंग मामले में 7 अरेस्ट
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


