Railway Fare Hike: भारतीय रेलवे ने नये साल पर यात्रियों को बड़ा झटका दिया है। रेल से सफर करना महंगा हो गया है। जी हां… इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने रेल यात्रियों को बड़ा झटका देते हुए रेल किराये में बढ़ोतरी का ऐलान किया गया है। रेलवे ने 26 दिसंबर से किराए में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। इसका असर लंबी दूरी के यात्रियों पर पड़ेगा। साधारण श्रेणी में 215 किमी तक किराया नहीं बढ़ा है, लेकिन उससे ज्यादा दूरी पर 1 पैसा और मेल-एक्सप्रेस व एसी में 2 पैसे प्रति किमी अतिरिक्त देने होंगे। इससे 500 किमी के सफर पर 10 रुपये ज्यादा लगेंगे।
हालांकि, रेलवे ने इसे ‘किराया वृद्धि’ के बजाय ‘किराये का युक्तिकरण’ (Rationalisation) कहा है। अच्छी खबर यह है कि रोजमर्रा के यात्रियों और छोटी दूरी का सफर करने वालों को इस बदलाव से कोई नुकसान नहीं होगा, लेकिन लंबी दूरी की यात्रा अब थोड़ी महंगी पड़ने वाली है।

रेलवे के लागू होने वाले नए किराये के स्ट्रक्चर (Railway Ticket Fare Structure) में ऑर्डिनरी क्लास में 215 किलोमीटर से कम की रेल यात्रा पर कोई बोझ नहीं बढ़ाया गया है। यानी इसके लिए किराये में कोई भी बढ़ोतरी नहीं की गई है। हालांकि 215 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा के लिए ऑर्डिनरी क्लास में 1 पैसे प्रति किलोमीटर और मेल/एक्सप्रेस नॉन-AC और AC क्लास के लिए 2 पैसे प्रति किलोमीटर किराये में बढ़ोतरी लागू होने जा रही है। इसे एक उदाहरण से समझना आसान होगा. मान लीजिए आप नॉन-एसी कोच में 500 किलोमीटर की यात्रा करते हैं। नए नियमों के हिसाब से आपकी टिकट की कीमत में केवल 10 रुपये की बढ़ोतरी होगी। यह रकम सुनने में छोटी लग सकती है, लेकिन जब लाखों यात्री सफर करते हैं, तो रेलवे के खजाने में इसका बड़ा योगदान होता है।
डेली पैसेंजर और छोटी दूरी वालों के लिए राहत
रेलवे ने साफ कर दिया है कि उपनगरीय ट्रेनों (Suburban Trains) और मंथली सीजन टिकट (MST) के किराए में एक रुपये की भी बढ़ोतरी नहीं की गई है। इसके अलावा, साधारण श्रेणी में 215 किलोमीटर तक की यात्रा करने वाले यात्रियों पर भी इस बढ़ावे का कोई असर नहीं पड़ेगा। यानी आम आदमी जो छोटे सफर के लिए ट्रेन पर निर्भर है, उसका बजट नहीं बिगड़ेगा।
किराये में इजाफे से 600Cr की कमाई
भारतीय रेलवे द्वारा ट्रेन किराये में की गई इस बढ़ोतरी (Train Ticket Fare Hike) से उसे अच्छी खासी कमाई होगी। रेलवे की ओर से बताया गया है कि इस बदलाव के जरिए उसे करीब 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई होने की उम्मीद है। आंकड़ों पर नजर डालें तो रेलवे का मैनपावर खर्च बढ़कर 1,15,000 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, पेंशन का बोझ भी 60,000 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। अगर 2024-25 में रेलवे के संचालन की कुल लागत की बात करें, तो यह 2,63,000 करोड़ रुपये के पार जा चुकी है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


