फिरोजपुर। पंजाब में नशा के विरुद्ध छेड़ी गई मुहिम में मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देश के अनुसार नशा को जड़ से खत्म करने के लिए कासो ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत फिरोजपुर में 14 हॉटस्पॉट बनाकर पुलिस ने मोर्चा खोला जिसमें नशा तस्करों पर के खिलाफ मुहिम शुरू की गई है। छोटे से लेकर बड़े नशा तस्करों के अड्डों में छापे मार कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान 350 पुलिस अधिकारी और पुलिस बल तैनात किए गए हैं। पुलिस का एकमात्र उद्देश्य यह है कि नशा को जड़ से खत्म करना है।
जानकारी के अनुसार आज फिरोजपुर जिले के 14 हॉटस्पॉट एरिया में पुलिस द्वारा ‘कासो ऑप्रेशन’ चलाया गया इस ऑप्रेशन का नेतृत्व खुद इस ऑप्रेशन का नेतृत्व करते हुए डी.आई.जी. फिरोजपुर रेंज और एस.एसी. फिरोजपुर पुलिस फोर्स के साथ फिरोजपुर शहर की बस्ती शेखा वाली सहित 5 अलग-अलग एरिया में पहुंचे जहां पर पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों के घरों की तलाशी ली। इस दौरान आसपास में रहने वालों से जानकारी भी ली गई।

छोटे तस्करों पर भी नजर
सर्चिंग के दौरान हर तरह के तस्करों की शिनाख्त की गई। पुलिस अधिकारी के अनुसार बड़े तस्करों को पकड़ने के साथ-साथ हॉटस्पॉट एरिया में से एक-एक ग्राम और एक-एक पूड़ी बेचने वाले तस्करों को भी पुलिस ने पकड़ा। छोटे तस्कर भी धीरे धीरे बड़ी तस्करी को अंजाम देते हैं। इसके लिए आवश्यक है कि हर स्तर के नशा तस्करों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जाए। इसके साथी पुलिस ने लोगों से यह अभी अपील की है कि जो नशा की गिरफ्त में पूरी तरह आ चुके हैं उन्हें नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया जाए। इसके लिए पुलिस और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह साथ देने को तैयार है।
- मवेशियों से भरा कंटेनर पलटा, 50 से अधिक गायों की हुई दर्दनाक मौत, ग्रामीणों में आक्रोश…
- ‘बेटियां कराएं किडनी और आंख का ऑपरेशन, लेकिन जायदाद और पार्टी पर हक तेजस्वी का’, नीरज कुमार ने लालू यादव को बताया महिला विरोधी
- Sansad Khel Mahotsav: सांसद-मंत्री और MLA ने खेला वॉलीबॉल मैच, दर्शकों ने रोमांचक मुकाबले का उठाया लुत्फ
- बिहार की देसी रेसिपी जो सर्दियों में दिल जीत ले, जानें मटर निमोना बनाने का तरीका
- मोदी ने असम आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी, ब्रह्मपुत्र नदी में क्रूज पर छात्रों से ‘परीक्षा पे चर्चा’ संवाद करेंगे

