Ind vs Pak U19 Asia Cup Final 2025 Live Score: अंडर 19 एशिया कप 2025 का खिताबी मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहा है. फाइनल मैच दुबई के ICC अकादमी में चल रहा है, जिसमें पाकिस्तान पहले बैटिंग कर रही है और उसके ओपनर समीर मिन्हास ने कमाल की बैटिंग का नजारा पेश किया है.

Ind vs Pak U19 Asia Cup Final 2025 Live Score: इस वक्त दुबई में अंडर 19 एशिया कप 2025 का फाइनल चल रहा है, जिसमें भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं. इस मुकाबले में जिस बात का डर था वही हुआ. डर 19 एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी, लेकिन उसका गेंदबाजी फैसला अब तक उल्टा साबित हुआ है, क्योंकि पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाज भारतीय बॉलर्स की जमकर पिटाई कर रहे हैं. पाक टीम के स्टार ओपनर समीर मिन्हास ने बेखौफ अंदाज में बैटिंग की और टीम इंडिया को पहली पारी में बैकफुट पर रखा है. वो ‘वन मैन आर्मी’ स्टाइल में अकेले ही टीम को 300 रनों के पार ले जाने की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं.

टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान टीम के लिए समीर ने पहले ओवर से भारतीय गेंदबाजों की पिटाई शुरू की और शतक पूरा करने तक बाउंड्री की बारिश करते रहे. समीर ने कुल मिलाकर तूफानी अंदाज में शतक ठोका. उन्होंने 71 बॉल पर 12 चौके और 4 छक्कों के दम पर यादगार सेंचुरी पूरी की. भारतीय बॉलर उनके सामने पस्त दिख रहे हैं. पाकिस्तान टीम एक मजबूत टोटल की तरफ अग्रसर है.

भारत को 300 प्लस का टारगेट मिल सकता है

इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अब तक कोई मैच नहीं हारा है. वो अजेय रहते हुए फाइनल तक पहुंची है. वहीं पाकिस्तान टीम ने भी कमाल का खेल दिखाकर खिताबी जंग का टिकट हासिल किया था. मुकाबला पूरे 50 ओवर का है. खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान ने 30 ओवरों में 2 विकेट खोकर 206 रन बनाए हैं. मिन्हास 111 जबकि हुसैन 34 रनों पर नाबाद हैं. टीम 300 प्लस का टारगेट दे सकती है.

कौन हैं शतक लगाने वाले समीर मिन्हास?

भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई करने वाले समीर मुल्तान के रहने वाले हैं. दाएं हाथ के ओपनर हैं. लेग ब्रेक गेंदबाजी भी कर लेते हैं. उनका जन्म 2 दिसंबर 2006 को हुआ था. खास बात ये है कि इस खिलाड़ी के बड़े भाई अराफात मिन्हास 2024 अंडर-19 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम के लिए खेल चुके हैं. अराफात ने पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में 4 मैच खेले और 4 विकेट लिए थे. अब छोटा भाई भी अपने बड़े भाई की राह पर आगे बढ़ रहे हैं.

भारत की प्लेइंग 11- आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह

पाकिस्तान की प्लेइंग 11- समीर मिन्हास, उस्मान खान, अहमद हुसैन, फरहान यूसुफ (कप्तान), हमजा जहूर (विकेटकीपर), हुजैफा अहसन, नकाब शफीक, मोहम्मद शायान, अली रजा, अब्दुल सुभान, मोहम्मद सय्या.