Maharashtra Civic Body Elections Result 2025: महाराष्ट्र नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों के नतीजे (Maharashtra Local Body Election Result) आज आ रहे हैं। बीजेपी (BJP) नेतृत्व वाली महायुति (Maha Yuti) और महाविकास अघाड़ी (Maha Vikas Aghadi) के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है। हालांकि जैसे-जैसे समय बीत रहा है स्थिति साफ हो रही है। महाराष्ट्र के 246 नगर परिषद और 42 नगर पंचायत चुनाव में महायुति का दबदबा देखने को मिल रहा है। वहीं महाविकास अघाड़ी मैदान में कहीं नहीं दिख रही है। सिर्फ कांग्रेस ही थोड़ी करती हुई नजर आ रही है। उद्धव ठाकरे की शिवसेना की हालत तो खस्ता है।
महाराष्ट्र के 246 नगर परिषद और 42 नगर पंचायत चुनाव के शुरुआती रुझान में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है। शुरुआती रुझान में BJP- 122, शिवसेना 54 और एनसीपी 35 पर आगे है। मतलब महायुति के 200 से अधिक उम्मीदवार जीत की तरफ बढ़ रहे हैं। वहीं इस चुनाव में महाविकास आघाड़ी के महज 49 उम्मीदवार रझानों में आगे हैं। इसमें कांग्रेस 32, शिवसेना UBT के 9 और एनसीपी SP के 8 उम्मीदवार आगे हैं। पार्टियों ने अपने-अपने जीत रहे उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी करनी शुरू कर दी है।
पार्टी के मुताबिक किसके कितने नगर अध्यक्ष जीते?
- बीजेपी – 128
- शिवसेना शिंदे – 51
- एनसीपी अजीत – 34
- कांग्रेस – 34
- एनसीपी शरद पवार :- 8
- शिवसेना यूबीटी – 9
- स्थानीय गठबंधन – 22
सावंतवाड़ी में बीजेपी ने लहाराया भगवा, राज परिवार से श्रद्धाराजे भोसले की जीत
महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग नगर पालिका नगर पंचायत चुनाव में सावंतवाड़ी नगर परिषद में बीजेपी ने जीत दर्ज की है। यहां राज परिवार से श्रद्धाराजे भोसले ने महापौर पद जीता है, इसे दीपक केसकर के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। बीजेपी ने दीपक केसरकर के गढ़ में सत्ता हासिल की है और श्रद्धाराजे भोसले ने शिंदे सेना की नीता कवितकर को हराकर जीत दर्ज की है, जिससे बीजेपी में जश्न का माहौल है।
ससवाड नगर पालिका नगर पंचायत चुनाव में बीजेपी की जीत
पुणे की ससवाड नगर पालिका नगर पंचायत चुनाव में बीजेपी की जीत हुई है। यहां पर महापौर पद के लिए बीजेपी की उम्मीदवार आनंदी काकी जगताप विजयी हुई हैं। पूर्व विधायक संजय जगताप की मां हैं आनंदी जगताप, संजय जगताप हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए थे।
तेल्हारा की 20 सीटों के आए नतीजे, बीजेपी ने 13 सीटों पर दर्ज की जीत
अकोला जिले की तेल्हारा नगर परिषद चुनाव का रिज्लट जारी हो गया है। तेल्हारा नगर पालिका में बीजेपी ने सत्ता में वापसी की है, बीजेपी की वैशाली पालीवाल ने एक हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल की। तेल्हारा नगर पालिका की सभी 20 सीटों के परिणाम आ चुके हैं. बीजेपी ने 13 सीटों पर जीत दर्ज की है।
पिंपलनेर नगर परिषद में बीजेपी की योगिता चौरे मेयर चुनी गईं
पिंपलनेर नगर परिषद के पूरे नतीजे सामने आ गए हैं. बीजेपी की योगिता चौरे ने मेयर पद पर जीत हासिल की है। चुनाव परिणामों के अनुसार बीजेपी ने 8 सीटें जीती हैं, जबकि शिवसेना के उम्मीदवारों ने भी 8 सीटों पर जीत दर्ज की है। इसके अलावा 2 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुए हैं।

कांग्रेस बोली- बीजेपी के पास सब कुछ है, पैसा, ताकत, ED और CBI
महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनाव नतीजों पर कांग्रेस नेता विजय नामदेवराव वडेट्टीवार ने कहा कि मैंने कहा था कि बीजेपी के पास सब कुछ है, पैसा, ताकत, ED, CBI, चुनाव आयोग, सब कुछ उनके पास है। इतना पैसा बांटा गया है, इन सब का इस्तेमाल करने के बाद भी वे खुद की वजह से नंबर वन बन रहे हैं। हम जो हासिल कर रहे हैं वह लोगों की वजह से और ईमानदारी से कर रहे हैं।
मतगणना से पहले बीजेपी को इन सीटों पर निर्विरोध जीत
मतगणना से पहले नगर परिषद की दो सीटों पर बीजेपी को निर्विरोध जीत मिली है। इनमें धुले जिले की दोंडाइचा-वरवड़े और जलगांव जिले की जामनेर सीट शामिल हैं। इसके अलावा नगर पंचायत में सोलापुर जिले की उनगार सीट पर भी बीजेपी को निर्विरोध जीत मिली है।
चुनाव प्रचार में दिखे अनोखे गठजोड़
महाराष्ट्र में हुए नगर निगम चुनावों में मौजूदा गठबंधनों के टूटने और नए राजनीतिक गठजोड़ बनने का सिलसिला देखा गया। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली सत्ताधारी बीजेपी और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने ज़ोरदार प्रचार किया, ज्यादातर एक-दूसरे के खिलाफ, जो महायुति के अंदर तनाव को दिखाता है। एक अहम बात कोल्हापुर सीट पर देखने मिली, जहां राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दो विरोधी गुट, एक जिसका नेतृत्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार कर रहे हैं और दूसरा पार्टी के संस्थापक शरद पवार कोल्हापुर में एक साथ आए हैं. यह डेवलपमेंट इन स्थानीय निकाय चुनावों में दिख रहे बदलते राजनीतिक समीकरणों को दिखाता है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


