Year Ender 2025: साल की सबसे महंगी OTT डील वाली फिल्में कौन सी?

ओटीटी पर इस साल साउथ से लेकर बॉलीवुड की फिल्मों लेकर कई बड़ी डील्स साइन हुई.

जानें इस साल ओटीटी पर सबसे महंगी बिकने वाली कौन सी फिल्म रहीं.

सिकंदर- ओटीटी डील की कीमत 100 करोड़ रुपए

2. दे कॉल हिम ओजी- नेटफ्लिक्स ने फिल्म के स्ट्रीमिंग राइट्स 92 करोड़ रुपए में खरीदा है.

3. जन नायगन- ओटीटी राइट्स को प्राइम वीडियो ने 110 करोड़ रुपए में खरीद लिया है.

कुली-  प्राइम वीडियो ने 120 करोड़ रुपयों में खरीदा था.

धुरंधर- 'धुरंधर' के ओटीटी राइट्स को 285 करोड़ के साथ नेटफ्लिक्स ने खरीद लिया है.

OTT धमाका: जनवरी 2026 में आ रही हैं ये मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज