दुर्ग। छत्तीसगढ़ में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने फर्जी बीएसएफ जवान को पकड़ने में सफलता हासिल की है. यह कार्रवाई मोहन नगर थाना क्षेत्र के ग्रीन चौक में की गई, जहां पुलिस नियमित वाहन जांच अभियान चला रही थी. चेकिंग के दौरान पुलिस की नजर एक कार पर पड़ी, जिस पर “पुलिस” लिखा हुआ था. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने खुद को BSF का जवान बताते हुए अपना ID कार्ड दिखाया, जो फर्जी निकला. पुलिस ने तत्काल आरोपी को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ कर रही है.

शक होने पर जब वाहन को रोका गया और जांच की गई, तो कार सवार युवक से पूछताछ की गई. युवक ने खुद को बीएसएफ जवान बताते हुए एक पहचान पत्र दिखाया, लेकिन पुलिस द्वारा बारीकी से जांच करने पर आईडी कार्ड फर्जी पाया गया. इसके बाद पुलिस ने युवक को तत्काल मोहन नगर थाना ले जाकर पूछताछ की. पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसका बीएसएफ पहचान पत्र फर्जी है. आरोपी की पहचान सिमरनजीत के रूप में हुई है, जो पंजाब के अमृतसर का निवासी बताया जा रहा है.

फिलहाल पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी किस उद्देश्य से फर्जी पहचान के साथ घूम रहा था और इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है.