Bihar News: बिहार में इन दिनों भीषण शीतलहर का प्रकोप जारी है। इस बीच गयाजी जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां दम घुटने की वजह से दादी और पोती की मौत हो गई। वहीं, मां की हालत गंभीर बनी हुई है। पूरा मामला जिले के दखिनगांव का बताया जा रहा है।

दरअसल पूरे प्रदेश में इस सभी भीषण ठंड है। ठंड से बचने के लिए पीड़ित परिवार (एक मां, उसकी बेटी और दादी) बोरसी (अंगीठी) में आग जलाकर कमरे में सोया हुआ था। इस दौरान पूरा कमरा धुएं से भर गया, जिससे दम घुटने की वजह से कमरे में सोई दादी और पोती की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, मां का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं, पूरे गांव में शोक का माहौल बना हुआ है। उधर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। प्रशासन ने शीतलहर के बीच इस तरह की घटनाओं से लोगों को सतर्क रहने निर्देश दिया है।

ये भी पढ़ें- मोतिहारी: रक्सौल बॉर्डर पर नार्को-आतंक नेटवर्क का भंडाफोड़, सेना का भगोड़ा जवान गिरफ्तार, पाकिस्तान से लिंक का भी खुलासा