भुवनेश्वर | ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शनिवार शाम हैदराबाद में स्थित विश्वविख्यात स्टैच्यू ऑफ इक्वालिटी का दौरा कर जगद्गुरु रामानुजाचार्य को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने समानता, करुणा और सामाजिक सद्भाव के संदेश देने वाले महान दार्शनिक, संत और समाज सुधारक रामानुजाचार्य के योगदान को नमन किया.

मुख्यमंत्री के साथ उद्योग मंत्री संपद चंद्र स्वैन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. दौरे के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने त्रिदंडी चिन्ना श्रीमंत नारायण रामानुज जीयर स्वामीजी से भेंट की. इस मुलाकात में भारत की समृद्ध आध्यात्मिक परंपरा, समावेशी दर्शन और समकालीन समाज में रामानुजाचार्य की शिक्षाओं की निरंतर प्रासंगिकता पर विस्तार से चर्चा की गई.

दौरे के बाद मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट साझा करते हुए स्टैच्यू ऑफ इक्वालिटी को समानता, समावेशिता और सामाजिक सौहार्द जैसे शाश्वत मूल्यों का सशक्त प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि यही मूल्य ओडिशा में लोगों पर केंद्रित शासन की सोच को दिशा देते हैं.

वहीं, त्रिदंडी चिन्ना श्रीमंत नारायण रामानुज जीयर स्वामीजी ने मुख्यमंत्री को आशीर्वाद देते हुए ओडिशा के लोगों के लिए शांति, प्रगति और समृद्धि की कामना की.