दुलेन्द्र पटेल, तमनार। अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में आज तमनार में गृहे-गृहे गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया. 108 से अधिक घरों में एक साथ यज्ञ, हवन, पूजन, उपासना किया गया.

यह भी पढ़ें : पुलिस आरक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों से वन-टू-वन चर्चा कर रहे गृह मंत्री विजय शर्मा, कहा- कोई गलती हुई है, तो जरूर कार्रवाई होगी

रविवार सुबह 10 बजे गायत्री मन्दिर तमनार में दीप प्रज्वलन कर रायगढ़ जिले के सभी ब्लाकों से पहुंचे आचार्यों द्वारा टोली बनाकर 11.30 बजे से सभी परिजनों के घरों पर एक साथ यज्ञ किया गया. माना जाता है कि कोई भी कार्य एक साथ मिलकर, एक समय में, एक भाव से करने पर उसका परिणाम कई गुना बढ़ जाता है. संघ की शक्ति, दुर्गा शक्ति परमपिता परमेश्वर से की गई सामूहिक प्रार्थना को सुनते है एक साथ, एक समय, एक भाव के साथ वैश्विक महामारी का विनाश, विश्व में सुख-शांति- सद्बुद्धि,एवं सभी स्वस्थ रहें, हमारी प्रतिरोध क्षमता बढ़े कामना की गई.

गाय का घी संमिधा हवन के लिए लकड़ी आम पीपल खाकरा बड़ एवं ,गो गोबर के कंडे छाणे का उपयोग किया गया. अजवाइन, कपूर, इलायची, गुड, जायफल, सुठ, गुग्गल, लोवान मिलाकर गायत्री महामंत्र से 11 या 24 आहुति के साथ ही सबके स्वास्थ्य लाभ एवं निरोग के लिए महाकाल को महामृत्युंजय मंत्र से पांच आहुति यज्ञ भगवान को प्रदान किया गया.