राजकुमार दुबे, भानुप्रतापपुर। खुद की कंपनी में पैसा लगाकर डेढ़ महीने में दोगुना करने का लालच देकर 65,18,400 रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को भानुप्रतापपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं. आरोपी जैविक खाद का प्रचार-प्रसार करता था.

यह भी पढ़ें : पुलिस आरक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों से वन-टू-वन चर्चा कर रहे गृह मंत्री विजय शर्मा, कहा- कोई गलती हुई है, तो जरूर कार्रवाई होगी

पीड़िता कामेश्वरी नाग ने थाना भानुप्रतापपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई की कि आरोपी विनोद कुमार पांडे जैविक खाद का प्रचार-प्रसार करता था. प्रार्थिया का वर्ष 2023 में आरोपी विनोद कुमार पांडे से परिचय हुआ था. आरोपी ने प्रार्थिया को WFT कंपनी में पैसा इन्वेस्ट करने से डेढ़ माह में पैसा दोगुना मिलेगा, और कंपनी को खुद के द्वारा संचालित करना बताया था. कंपनी में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ते हुए उसके खाता में पैसा जमा करने की बात कहते हुए प्रार्थिया एवं अन्य लोगों से 65,18,400 रुपए लेकर धोखाधड़ी की.

प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना भानुप्रतापपुर में अपराध कायम कर विवेचना में लिया. थाना प्रभारी रामेश्वर प्रसाद देशमुख द्वारा टीम गठित कर आरोपी की तलाश के लिए बिलासपुर जिला भेजा गया. जहाँ आरोपी को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर थाना भानुप्रतापपुर लाया गया. पूछताछ करने पर आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया, जिसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है.