हल्द्वानी. मुखानी थाना क्षेत्र में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है. जहां ज्वेलरी शॉप से चोर करीब 1 करोड़ रुपये के गहने उड़ा ले गए. हैरानी की बात ये है कि चोर और कोई नहीं बल्की पड़ोस के दुकानदार ही निकले. जो कि 40 दिनों से रेकी कर रहे थे. आरोपियों ने बगल की ही दुकान किराए पर ली थी. रेकी करने के बाद मौका पाकर चोरों ने दुकान पर धावा बोल दिया.

घटना का खुलासा तब हुआ जब मालिक सुबह दुकान खोलने आया. दुकान में अंदर जाते ही मालिक के होश उड़ गए. चोर दुकान की दीवार तोड़कर ज्वेलरी शॉप में दाखिल हुए. जिसके बाद 1 करोड़ की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया. दुकान मालिक ने पुलिस को घटना की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू की.

इसे भी पढ़ें : मानव वन्य जीव संघर्ष: CM धामी ने महत्वपूर्ण कदम उठाए जाने की घोषणा, कहा- सेंसर बेस्ड अलर्ट सिस्टम स्थापित किया जाए

बताया जा रहा है कि जिस दुकान की दीवार तोड़कर चोर ज्वेलरी शॉप में दाखिल हुए, उस दुकान मालिक ने बिना जांच पड़ताल के कुछ लोगों को पिछले 40 दिनों से दुकान किराये पर दे रखी थी. जिसका एक महीने का किराया दुकान मालिक को दिया गया था. आरोपियों ने कपड़े का शो रूम बनाने की बात कहकर दुकान ली थी और उसमें का करा रहे थे. हैरत की बात ये है दुकान मालिक के पास किराएदारों का न तो नंबर है और न ही आधार कार्ड.