शशांक द्विवेदी, खजुराहो। सांसद खेल महोत्सव का सेमी फाइनल मुकाबला का आयोजन मेला ग्राउंड खजुराहो में किया गया।समापन समारोह में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल, खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा समेत अन्य मौजूद थे। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री पाटिल ने वीडी शर्मा की प्रशंसा करते हुए कहा कि सांसद ने केंद्र सरकार की योजना को जमीन पर उतारा है। खेल की ओर बच्चों के साथ- साथ परिजनों का भी ध्यान बढ़ रहा है। पहले बच्चों से परिजन खेलने के बजाय पढ़ने की ओर ज्यादा ध्यान देते थे, लेकिन आज बच्चों के अच्छा खेलने पर परिजन खुश होते हैं। कहते हैं क्रिकेट में जायगा तो बहुत पैसा कमाएगा।

पीने से लेकर इंडस्ट्री और किसान को पानी की जरूरत

खेल महोत्सव के दौरान जल शक्ति मंत्री ने बुंदेलखंड और मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना केन बेतवा लिंक परियोजना के बारे में किसानों से वादा करते हुए कहा है कि 2030 से पहले यह परियोजना बनकर तैयार हो जाएगी। हर किसी को केन बेतवा का पानी मिलना चालू हो जायेगा, क्योंकि पीने से लेकर इंडस्ट्री और किसानी तक पानी की जरूरत होती है।
आज मोदी ने नर्मदा नदी का पानी जबलपुर से गुजरात के कच्छ तक पहुंचा दिया। गुजरात का किसान आज तीन – तीन फसल लेता है।

केन बेतवा का पानी मिलना शुरू हो जायेगा

कहा- अगर किसान को समृद्ध करना है तो किसान को पानी देना पड़ेगा। इसीलिए पीएम मोदी ने केन बेतवा परियोजना पर कम करना शुरू किया। मैं आपको कहता हूं योजना शुरू होती है चलती रहती है खत्म ही नहीं होती है। मोदी है तो मुमकिन है। 2030 तक केन बेतवा लिंक परियोजना पूरी हो जाएगी। केन बेतवा का पानी सभी को मिलना शुरू हो जायेगा।

सी.आर. पाटिल, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H