दुनिया में सबसे ज्यादा खाई जाती है यह प्रिपेयर्ड डिश

खानपान के मामले में पूरी दुनिया में विविधता देखने को मिलेगी.

लेकिन एक ऐसी डिश है जो पूरी दुनिया में ही खाई जाती है. आइए जानते हैं कौन सी है वह डिश.

इस डिश का नाम है पिज्जा. आइए जानते हैं पिज्जा के इतिहास के बारे में.

आधुनिक पिज्जा की शुरुआत 18वीं सदी में इटली के नेपल्स में हुई थी. इसे मजदूरों के लिए एक सस्ते स्ट्रीट फूड के तौर पर बनाया गया था.

टमाटर, तेल और जड़ी बूटियों वाली फ्लैट ब्रेड सड़कों पर बेची जाती थी और बिना चम्मच कांटे के खाई जाती थी.

1889 में शेफ रैफेल एस्पोसिटो ने रानी मार्गेरिटा के लिए टमाटर, मोजेरिला और तुलसी का इस्तेमाल करके पिज्जा बनाया था. यह इटैलियन झंडे का प्रतीक था.

मौके पर चौका, संजू सैमसन ने कर दिया बड़ा कारनामा