कुंदन कुमार/पटना। बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर विपक्ष के विरोध पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब पहले भी देश में एसआईआर हो चुके हैं तब विपक्ष ने कोई आपत्ति नहीं जताई। अब अचानक इस प्रक्रिया को लेकर इतना विरोध क्यों किया जा रहा है।
विपक्ष घबराया: सरावगी
पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान संजय सरावगी ने कहा कि विपक्ष पहले फर्जी वोटिंग के सहारे चुनाव जीतता रहा और अब जब वोटर लिस्ट की सघन जांच हो रही है तो उन्हें परेशानी हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष नहीं चाहता कि बांग्लादेशी घुसपैठियों के नाम वोटर लिस्ट से हटें।
सूचना फैलाने वालों को माफ नहीं करेगी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले भी एसआईआर को लेकर भ्रम फैलाने की कोशिश की गई थी लेकिन जनता ने इसका जवाब दे दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि आज की जागरूक जनता गलत जानकारी फैलाने वालों को पहचानती है और उन्हें माफ नहीं करती।
पश्चिम बंगाल सरकार पर भी साधा निशाना
संजय सरावगी ने पश्चिम बंगाल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वहां भी एसआईआर का विरोध इसलिए हो रहा है क्योंकि घुसपैठियों के नाम वोटर लिस्ट से हटने का डर है। उन्होंने दावा किया कि यही वजह है कि राज्य सरकार चुनाव आयोग के कदमों का विरोध कर रही है।
पीएम मोदी की तारीफ
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव आयोग का उद्देश्य केवल निष्पक्ष चुनाव कराना है, लेकिन विपक्ष इसका भी विरोध कर रहा है। संजय सरावगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए संकल्पित हैं जबकि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में देश की संपत्ति तक गिरवी रख दी थी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


