Rajasthan News: आईपीएल के आने वाले सीजन में जयपुर में आईपीएल के मैच होंगे या नहीं इस बात को लेकर प्रदेश के लाखों क्रिकेट प्रेमियों के चेहरों पर चिंता की लकीर छाई हुई है। क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने राज्य क्रिकेट संघ को साफ कह दिया है कि जब तक राज्य क्रिकेट संघ में चुनाव नहीं होंगे तब तक जयपुर में आईपीएल मैच नहीं करवाए जा सकते।

दूसरी तरफ राज्य क्रिकेट संघ की तदर्थ कमेटी का कहना है कि चुनाव करवाने के लिए प्रदेश सरकार को कहेंगे, लेकिन जानकार लोगों का कहना है कि राज्य क्रिकेट संघ के चुनाव प्रक्रिया से राजस्थान सरकार का कोई सीधा वास्ता ही नहीं है। इस मामले में अगर तदर्थ कमेटी वास्तव में चुनाव करवाना चाहती है तो वह नियम और कानून के अनुरूप चुनाव करवाने की दिशा में उचित कदम उठा सकती है।

लेकिन कहीं ना कहीं ऐसा दिख रहा है तदर्थ कमेटी से जुड़े लोग भी नहीं चाहते कि राज्य क्रिकेट संघ के चुनाव हो क्योंकि अगर राज्य क्रिकेट संघ के चुनाव होते हैं तो फिर उनका साम्राज्य खत्म हो जाएगा।

इसलिए भले ही तदर्थ कमेटी के कन्वीनर डीडी कुमावत ने राजस्थान सरकार का हवाला देकर चुनाव करवाने की बात कही हो लेकिन लोगों का कहना है कि इस मामले में राजस्थान सरकार भी गोलमोल रवैया अपना रही है और सरकार भी कहीं ना कहीं राज्य क्रिकेट संघ के चुनाव करवाने को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। अगर राजस्थान सरकार चुनाव करवाने को लेकर गंभीर होती तो अब से पहले ही चुनाव हो जाते लेकिन कहीं ना कहीं कई बड़े राजनेताओं के बेटे राज्य क्रिकेट संघ का अध्यक्ष बनाने का ख्वाब देख रहे हैं।

इसकी वजह से बड़े नेताओं के बीच आपस में चल रहे मनमुटाव और विवाद की वजह से सरकार राज्य क्रिकेट संघ के चुनाव को लेकर गंभीर नहीं है और तदर्थ कमेटी के माध्यम से ही प्रदेश में क्रिकेट की गतिविधियों को संचालित करने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन पिछले कुछ महीनो से तदर्थ कमेटी के सदस्यों के बीच भी आपस में तनातनी और मनमुटाव की स्थिति बनी हुई है।

पढ़ें ये खबरें