सोहराब आलम/मोतिहारी। बिहार में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद हैं। जिले के पूर्वी चम्पारण अंतर्गत पिपरा थाना क्षेत्र में महुआवा पंचायत के वार्ड नंबर 16 में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई।

नहर के पास झाड़ियों में मिला शव

मृतका की पहचान दीपक कुमार की पत्नी के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों ने महुआवा नहर के समीप झाड़ियों में महिला का शव पड़ा देखा जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पिपरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

शव की स्थिति और घटनास्थल के हालात को देखते हुए पुलिस ने मामले को गंभीर मानते हुए कानूनी प्रक्रिया शुरू की। शव को मोतिहारी सदर अस्पताल भेजा गया जहां पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

जांच में जुटी पुलिस

पिपरा थानाध्यक्ष अंजन कुमार ने बताया कि महिला की मौत के कारणों का फिलहाल स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

परिवार में था तनाव

स्थानीय सूत्रों के अनुसार मृतका के पारिवारिक जीवन में हाल के दिनों में कुछ तनावपूर्ण हालात बने हुए थे हालांकि इनका मौत से कोई सीधा संबंध है या नहीं यह जांच का विषय है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि मामला हत्या, आत्महत्या या दुर्घटना का है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

इलाके में दहशत का माहौल

घटना के बाद महुआवा पंचायत और आसपास के इलाकों में डर और चिंता का माहौल है। लोगों ने प्रशासन से महिला सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाने की मांग की है।