अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में लोक निर्माण विभाग (PWD) की लीपापोती उजागर हुई है। इसकी पोल तब खुली जब राज्यमंत्री ने निरीक्षण किया। जिसके बाद विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए। वहीं घटिया सड़क निर्माण पर राज्यमंत्री ने पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यपालन यंत्री को फटकार लगाई है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सतना में सरकारी निर्माण कार्यों में संविदाकार और अधिकारियों की मिलीभगत से किस तरह गुणवत्ता से समझौता किया जाता है, इसका ताज़ा उदाहरण कोठी तहसील में देखने को मिला। पोड़ी-मनकहरी मार्ग (लम्बाई 3 किलोमीटर) के नवीनीकरण के नाम पर खानापूर्ति की जा रही थी, जिसकी पोल औचक निरीक्षण में खुल गई। राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी जब निरीक्षण के लिए पहुंचीं, तो सड़क की हालत देख विभागीय कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए।
ये भी पढ़ें: ‘अगर किसान को समृद्ध करना है तो पानी देना पड़ेगा’: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री पाटिल बोले- 2030 तक केन बेतवा लिंक परियोजना हो जाएगी पूरी
भड़क उठीं राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी
राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के निरीक्षण का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें साफ तौर से देखा जा सकता है कि पैर रखते ही सड़क उखड़ने लगी। वहीं मंत्री यह कहते हुए नजर आ रही है कि ये रोड बनी है देखों, इस तरह से पूरी रोड निकल रही है। इसका कोई देखा जोखा है कौन करेगा ? जरा सी धक्के मारने में पूरी रोड निकल रही है।’ वहीं उन्होंने यह भी पूछा कि ‘आगे की सड़क कैसी है ? अभी जाते हुए पूरी रोड देखते हुए जाऊंगी।’
कार्यपालन यंत्री ने की मामले को हल्का करने की कोशिश
आपको बता दें कि लोक निर्माण विभाग विभाग की ओर से कराई जा रही इस सड़क में डामर की गुणवत्ता और मोटाई मानकों के अनुसार नहीं थी। निरीक्षण के दौरान जब कार्यपालन यंत्री बी.आर. सिंह से जवाब तलब किया गया, तो उन्होंने मामले को हल्का करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि “कुछ हिस्से रिजेक्ट किए गए हैं,” लेकिन जमीनी हकीकत यह थी कि पूरी सड़क ही निम्न स्तर की बनी थी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


