रायपुर। जिला पंचायत आरक्षण पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में 50 फीसदी आरक्षण पहले भी था. इस बार बड़े जिलों में महिलाओं का प्रभुत्व रहेगा. छत्तीसगढ़ में हमने देखा है कि जिला नेतृत्व में जीतकर आने के बाद महिला नेतृत्व में बेहतर परफॉर्मेंस दिया है.
उन्होंने कहा कि जिला पंचायतों में आरक्षण प्रदेश में एक नई लीडरशिप तैयार करने में अहम साबित होता है. कांग्रेस हो, बीजेपी हो या अन्य राजनीतिक दल एक बेहतर टीम निकलकर आती है. जिला पंचायत में बेहतर प्रशिक्षण मिलता है. केंद्र और राज्य के बहुत सारे निर्णयों का क्रियान्वयन पंचायत विभाग करती है.
बता दें कि कल सभी 27 जिला पंचायतों के अध्यक्ष पदों के आरक्षण के लिए लॉटरी निकाली गई थी. जिसमें 50 फीसदी महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है. 27 जिले में से 13 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित लॉटरी पद्धति से आरक्षण तय किया गया है. 3 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित, 7 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित किया गया. 4 जिला अनारक्षित घोषित किया गया था.