अविनाश श्रीवास्तव/सासाराम। रोहतास जिले के अकोढ़ी गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत जदवां गांव में एक 26 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान जदवां गांव निवासी राजकमल के रूप में हुई है। युवक की मौत को लेकर आत्महत्या और जहर देकर हत्या दोनों एंगल से जांच की जा रही है।
चल रहा था पारिवारिक विवाद
जानकारी के अनुसार मृतक की शादी तीन वर्ष पूर्व कच्छवां थाना क्षेत्र के समहुता गांव में हुई थी। शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच विवाद और पारिवारिक कलह की बात सामने आ रही है। परिजनों का कहना है कि इसी तनावपूर्ण माहौल के बीच युवक की संदिग्ध मौत हुई है।
मौत को लेकर उठ रहे सवाल
मृतक के ससुराल पक्ष ने घटना को लेकर गंभीर आशंका जताई है। उनका कहना है कि बीती रात उन्हें पहले फोन कर बताया गया कि राजकमल का एक्सीडेंट हो गया है। बाद में जानकारी दी गई कि अचानक पेट दर्द शुरू हुआ और उसकी मौत हो गई। सूचना में बार-बार बदलाव होने से परिजन आशंकित हैं कि युवक को जहर देकर मारा गया या मानसिक प्रताड़ना के कारण उसने आत्महत्या कर ली।
शव का पीएम
घटना की सूचना मिलते ही अकोढ़ी गोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया। चौकीदार जितेंद्र कुमार ने बताया कि संदिग्ध मौत की सूचना पर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया अपनाई जा रही है।
विसरा रिपोर्ट का इंतजार
पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि विसरा को सुरक्षित रखकर जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


