दिलशाद अहमद सूरजपुर। जिले में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है, आज घुइ वन परिक्षेत्र में लगभग 20 हाथियों के दल ने खेतों में पहुंचकर खड़ी धान की फसल को पूरी तरहब तबाह कर दिया है, जिसकी वजह से ग्रामीण काफी परेशान हैं. किसानों की कई एकड़ जमीन में लगी धान की फसल बर्बाद हो चुकी है. ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग के अधिकारियों को सूचित करने के बाद भी गांव से हाथियों को हटाने में लापरवाही बरती जा रही है.
घुइ वन परिक्षेत्र में आए दिन हाथियों के आतंक से ग्रामीण दहशत में हैं. वहीं वन अमला हाथ पर हाथ धरे हुए है. 20 हाथियों के दल गांव के पास ही डेरा जमाए हुए हैं ऐसे में गांव के लोग घर से बाहर निकलने में भी डर रहे हैं.
जान बचाने के लिए मजबूर ग्रामीण
हाथियों का झुंड़ जब गावों में प्रवेश करता है तो गांव से बच्चे-बूढे जान बचाने के लिए छिपना पड़ता है. जिले में लगभग 100 हाथी अलग-अलग दल में विचरण कर रहे हैं, जिसकी वजह से पिछले कुछ दिनों में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल तबाह हो चुकी है.
फसल चौपट करते हुए हाथियों के दल का देखिए वीडियो…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=A4SLSYRIhls[/embedyt]