देहरादून. पूर्व सीएम हरीश रावत ने भाजपा पर करारा हमला बोला है. हरीश रावत ने कहा, सत्यमेव जयते, मगर जब राजा ही असत्य का सहारा लेता हो, तो सत्य की जीत कहां से होगी? 2017 में भी राजा ने असत्य का सहारा लिया. 2022 में भी उत्तराखंड में चुनाव प्रचार के दौरान राजा ने असत्य का सहारा लिया.

इसे भी पढ़ें- कंटेनर, केबिन और काला कांडः फर्नीचर के आड़ में हो भेजी जा रही थी नशे की खेप, जानिए खाकी ने कैसे जब्त की 20 लाख की शराब

आगे हरीश रावत ने कहा, भाजपा का झूठ, जिसका उद्देश्य उत्तराखंड के लोगों का ध्यान उनकी अपनी समस्याओं, विकास और जनकल्याण से जुड़े सवालों से हटाने के लिये किया गया और उसके परिणाम स्वरूप पिछले लगभग 9 साल से इस राज्य को कुशासन भोगना पड़ रहा है. निरंतर बढ़ता हुआ पलायन, जंगली जानवरों के हाथ हो रही निरीह मौत, बढ़ती बेरोजगारी, असंतुलित राज्य का विकास, महिलाओं और कमजोर वर्ग पर बढ़ते अत्याचार, निरंतर सुरसा के मुंह तरीके से बढ़ता हुआ भ्रष्टाचार-उसी झूठ के गर्भ से पैदा हुआ है और भुगतना पड़ रहा है हमारे राज्य के आम लोगों को.

इसे भी पढ़ें- गरीबों की रोजी-रोटी पर हमला हुआ, लेकिन… मनरेगा का नाम बदलने पर यशपाल आर्य का बड़ा बयान, जानिए ऐसा क्या कहा?

आगे हरीश रावत ने कहा, अब भाजपा फिर झूठ का सहारा ले रही है. इस बार मैंने तय कर लिया है कि प्राण तो चले जाएंगे, मगर भाजपा के झूठ का मैं पर्दाफाश करूंगा. इसके लिए मैं कुछ कदम व्यक्तिगत तौर पर उठाऊंगा, कुछ कदम मैं पार्टी अध्यक्ष जी से परामर्श कर चाहूंगा कि मेरी पार्टी उठाए. पार्टी अध्यक्ष जी अभी तीन-चार दिन अन्यान्य कार्यों में व्यस्त हैं. जैसी ही देहरादून में उनकी उपलब्धता होती है, तो मैं उनसे परामर्श के बाद उठाये जा रहे कदमों की घोषणा करूंगा. भाजपा वालों, आपके झूठ की हांडी को इस बार हम नहीं चढ़ने देंगे, किसी भी कीमत पर नहीं चढ़ने देंगे. 2027 की चुनाव में आपको निश्चित पराजय झेलनी हैं. जनता के सवालों से ध्यान हटाने का खेल नहीं चलेगा.