IND vs PAK U19 Asia Cup Final 2025: अंडर-19 एशिया कप 2025 का खिताब पाकिस्तान ने भारत को 191 रन से हराकर अपने नाम कर लिया है। दुबई स्थित ICC अकादमी में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज समीर मिन्हास की शानदार शतकीय पारी और अली रजा की अगुआई वाले गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन ने भारत की पूरी टीम को ऑल आउट कर दिया। इस जीत के बाद पाकिस्तान की टीम ने प्राइज मनी के तौर पर भी काफी बड़ी राशि जीती है। वहीं भारतीय टीम पर भी रनरअप के तौर पर अच्छी खासी रकम मिली है।

जानिए फाइनल मैच में क्या हुआ

बता दें कि पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 347 रन बनाए। इस पारी की खासियत समीर मिन्हास की 113 गेंद में 172 रन की शतकीय पारी थी, जिसमें 17 चौके और 9 छक्के शामिल थे। मिन्हास ने हर गेंदबाज पर आक्रमण किया और भारत के टॉप-बॉलिंग जोड़ी किशन सिंह और दीपेश देवेंद्रन के खिलाफ विशेष रूप से आक्रामक रहे। उनके अलावा अहमद हुसैन ने 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि उस्मान खान ने 35 रन जोड़कर टीम का स्कोर और भी विशाल बनाया।

भारत की ओर से दीपेश देवेंद्रन ने 3 विकेट लिए, वहीं हेनिल पटेल और खिलन पटेल को 2-2 विकेट मिले। कनिष्क चौहान ने एक सफलता हासिल की।

भारत की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही। 348 रन का पीछा करते हुए टीम सिर्फ 156 रन ही बना सकी और 26.2 ओवर में ऑल आउट हो गई। भारत की तरफ से दीपेश देवेंद्रन ने अंतिम क्रम से सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। उन्होंने मात्र 16 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्के जड़कर कुछ हद तक पारी को संवारने की कोशिश की। वैभव सूर्यवंशी ने 10 गेंदों पर 26 रन बनाकर आगाज किया, लेकिन उनका आउट होते ही भारत की पारी लड़खड़ा गई। आरोन जॉर्ज 16 और आयुष म्हात्रे सिर्फ 2 रन पर पवेलियन लौट गए।

पाकिस्तान की गेंदबाजी में अली रजा ने चार विकेट लेकर भारत की बैटिंग लाइन पूरी तरह से तहस-नहस कर दी। मोहम्मद सय्याम, अब्दुल सुभान और हुजैफा अहसान ने 2-2 विकेट लेकर टीम को निर्णायक बढ़त दिलाई।

पाकिस्तान ने भारत के विजय अभियान को रोका, दूसरी बार अपने नाम किया खिताब

इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने दूसरी बार U19 Asia Cup का खिताब अपने नाम किया। इससे पहले 2012 में पाकिस्तान और भारत संयुक्त विजेता बने थे, जब फाइनल मैच टाई हुआ था। इस टूर्नामेंट में भारत पूरे अभियान में अजेय रहा, लेकिन फाइनल में पाकिस्तान ने उनका विजय रथ रोक दिया।

विजेता और उपविजेता टीम को मिले इतने रुपये

विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ USD 15,000 (करीब 15 लाख रुपये) की पुरस्कार राशि मिली, जबकि रनर्स-अप भारत को USD 7,500 (करीब 7.5 लाख रुपये) दिए गए है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H