IPL 2026: आईपीएल 2026 रोमांचक होने वाला है. अगले सीजन जहां कई नए खिलाड़ी आ रहे हैं तो वहीं कुछ पुराने खिलाड़ी फिर से गर्दा उड़ाएंगे. पांच ऐसे तूफानी क्रिकेटर हैं, जिन्हें कोई भी टीम हल्के में नहीं लेगी. इन खिलाड़ियों की वजह से रोमांच डबल होता है. फैंस इन्हें खूब प्यार भी देते हैं. 14 साल का खिलाड़ी भी इस लिस्ट का हिस्सा है, जिसने पिछले सीजन सभी का दिल जीता था.

IPL 2026: आईपीएल 2026 की तैयारी पूरी हो गई है. टीमें और फैंस दोनों तैयार हैं. पिछले दिनों हुई नीलामी के दौरान 10 टीमों ने कुल 77 खिलाड़ी खरीदे, जिन पर 200 से ज्यादा करोड़ खर्च किए गए. नीलामी के बाद लगभग सभी टीमें दमदार लग रही हैं. टीमें भले ही कागजों पर दमदार हैं, लेकिन खिताब जीतने के लिए उन्हें मैदान पर जलवा दिखाना होगा. फैंस 19वें सीजन का इंतजार कर रहे हैं. वो उन खिलाड़ियों का जलवा देखने के लिए बेताब हैं, जो इस लीग में आते ही तबाही मचाते हैं. हम आपके लिए उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें कोई भी विरोधी टीम हल्के में नहीं लेगी. ऐसा इसलिए क्योंकि ये सभी मैच विनर हैं और अकेले के दम पर मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं. इनके बारे में ये कहना गलत नहीं होगा कि जिस भी दिन ये अपने रंग में दिखे तो सिंगल हैंडेडली मैच निकाल देंगे.

आईपीएल 2026 में इन 5 खिलाड़ियों को कोई हल्के में नहीं लेगा

1 – वैभव सूर्यवंशी

महज 14 साल का ये खूंखार बल्लेबाज पहली गेंद से छक्के ठोकता है. आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू किया था. पहले ही सीजन 35 बॉल पर तूफानी शतक ठोक सभी को हैरान कर दिया था. उस पारी में 11 छक्के और 7 चौके थे. 35 बॉल पर आया ये शतक IPL इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक था. वो राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे कम उम्र के शतकवीर बने थे. पिछले सीजन वैभव ने 7 मैचों में 252 रन बनाकर ये बता दिया था कि वो किसी से कम नहीं हैं. एक बार फिर वैभव गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने मैदान पर उतरेंगे. वैभव के पास छक्के मारने की जबरदस्त क्षमता है. उन्हें फ्यूचर का स्टार कहा जा रहा है.

2 – कैमरून ग्रीन

दाएं हाथ का ये तूफानी खिलाड़ी इस बार सबसे महंगा बिका है. उन्हें तीन बार की चैंपियन टीम KKR ने 25.20 करोड़ में खरीदा है. ग्रीन आईपीएल के 29 मैचों में वो 707 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 2 फिफ्टी निकलीं हैं. ग्रीन की खासियत ये है कि वो अपनी पावर हिटिंग और तेज गेंदबाजी से मैच का रुख पलटते हैं. ग्रीन टॉप ऑर्डर में आकर तेजी से रन बना सकते हैं और जरूरत पड़ने पर मैच फिनिश भी कर सकते हैं. मुंबई के लिए IPL में उन्होंने कई बार अकेले दम पर मैच पलटे थे.

3 – फिल सॉल्ट

फिल सॉल्ट एक तूफानी ओपनर हैं. वो बेखौफ अंदाज में खेलते हैं. इंग्लैंड से आने वाला ये विस्फोटक विकेटकीपर-बल्लेबाज पहली गेंद से अटैक करने के लिए मशहूर है. सॉल्ट की खासियत ये है कि वो पावरप्ले में विरोधी टीम के गेंदबाजों पर दबाव बना देते हैं और तेजी से रन बटोरते हैं. IPL में उन्होंने कई तूफानी पारियां खेलकर मैच का रुख बदला है. पिछले सीजन आरसीबी को चैंपियन बनाने में अहम रोल अदा किया था. वहीं इस बार भी आरसीबी ने उन्हें रिटेन किया है. T20 फॉर्मेट में उनका स्ट्राइक रेट सबसे बड़ी ताकत है. फिल सॉल्ट अब तक आईपीएल के 34 मैचों में 175 प्लस के स्ट्राइक रेट से 1,056 रन बना चुके हैं, जिसमें 10 अर्धशतक शामिल हैं.

4 – लियाम लिविंग्स्टोन

दाएं हाथ के तूफानी ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन भी इंग्लैंड से आते हैं. उन्हें खतरनाक T20 हिटर्स में गिना जाता है. वो गेंद और बल्ले दोनों से घातक हैं. एक तरफ जहां लंबे-लंबे हिट लगाते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ अपनी स्पिन से बल्लेबाजों को फंसाने का माद्दा रखते हैं. IPL में उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए कई यादगार मैच जिताऊ पारियां खेली हैं. आखिरी बार वो RCB का हिस्सा थे, लेकिन अब अगले सीजन SRH के लिए जलवा दिखाएंगे. काव्या मारन की टीम ने उन्हें नीलामी में 13 करोड़ की मोटी रकम में खरीदा है. आईपीएल में वो अब तक 49 मैचों में 26.27 की औसत और 158.76 के स्ट्राइक रेट से 1,051 रन बना चुके हैं. गेंद से 13 विकेट भी निकाले हैं.

5 – ट्रैविस हेड

इस खिलाड़ी को कौन नहीं जानता. इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में तबाही मचा रखी है. ट्रैविस हेड ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर हैं, जो भारत के खिलाफ हमेशा बढ़िया खेलते आए हैं. आईपीएल में भी ये खूंखार ओपनर गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट चुका है. हेड को बड़े मैचों का खिलाड़ी माना जाता है. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले हेड पावरप्ले में तेज शुरुआत देने के लिए जाने जाते हैं और स्पिन के खिलाफ बेहद खतरनाक हैं. हेड को SRH ने रिटेन किया है और आईपीएल 2026 में भी टीम को उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. IPL और इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने कई बार बड़े मंच पर रन बनाए हैं. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी विपक्षी टीम को बैकफुट पर धकेल देती है. आईपीएल के 38 मैचों में वो 34.73 की औसत और 170 के स्ट्राइक रेट से 1,146 रन बना चुके हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H