Bihar Top News Today 21 december 2025: बिहार (BIHAR) में आज 21 दिसम्बर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
NDA की बढ़ेगी टेंशन?
बिहार में राज्यसभा चुनाव अभी तीन महीने दूर हैं लेकिन सियासी गलियारों में जोड़-तोड़ और बयानबाज़ी का दौर तेज हो गया है। NDA के सहयोगी दल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने राज्यसभा की एक सीट पर खुला दावा ठोक दिया है। गया जी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जीतन राम मांझी ने दो टूक शब्दों में कहा कि अगर HAM को राज्यसभा की एक भी सीट नहीं मिली तो पार्टी NDA से अलग होने पर विचार करेगी। उन्होंने कहा कि मंत्री पद न रहने पर भी हम राजनीति में थे NDA में हमें कम आंका गया और दो-दो बार बेईमानी हुई। अगर फिर वही गलती दोहराई गई तो हम अपना अलग रास्ता चुनेंगे। मांझी के इस बयान से NDA की अंदरूनी राजनीति में हलचल मच गई है।
पटना में दिनदहाड़े फायरिंग
बिहार में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। पुलिस-प्रशासन की सख्ती के दावों के बावजूद अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है जहां दिनदहाड़े हुई गोलीबारी से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना बाढ़ अनुमंडल के पंडारक थाना क्षेत्र अंतर्गत पैठानी चक गांव की है। बताया जा रहा है कि गंगा नदी के किनारे पूर्व प्रमुख का बेटा अपने एक दोस्त के साथ खड़ा था। इसी दौरान पांच की संख्या में पहुंचे हथियारबंद बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
हजारों लीटर शराब जब्त
राजधानी पटना में नकली शराब के बड़े रैकेट का खुलासा हुआ है। रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक बड़ी नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। इस कार्रवाई में हजारों लीटर तैयार शराब के साथ भारी मात्रा में शराब बनाने के कच्चे पदार्थ बरामद किए गए हैं। नववर्ष को लेकर अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ सहरसा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बलवाहट थाना पुलिस ने झारखंड से लाई जा रही गिट्टी लदी हाइवा ट्रक से 300 से अधिक कार्टन विदेशी शराब बरामद की है। गिट्टी के नीचे छिपाकर रखी गई करीब 2800 लीटर शराब जब्त की गई।
मोतिहारी में महिला की संदिग्ध मौत
बिहार में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद हैं। जिले के पूर्वी चम्पारण अंतर्गत पिपरा थाना क्षेत्र में महुआवा पंचायत के वार्ड नंबर 16 में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान दीपक कुमार की पत्नी के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों ने महुआवा नहर के समीप झाड़ियों में महिला का शव पड़ा देखा जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पिपरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।
सरावगी का विपक्ष पर तंज
बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर विपक्ष के विरोध पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब पहले भी देश में एसआईआर हो चुके हैं तब विपक्ष ने कोई आपत्ति नहीं जताई। अब अचानक इस प्रक्रिया को लेकर इतना विरोध क्यों किया जा रहा है। पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान संजय सरावगी ने कहा कि विपक्ष पहले फर्जी वोटिंग के सहारे चुनाव जीतता रहा और अब जब वोटर लिस्ट की सघन जांच हो रही है तो उन्हें परेशानी हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष नहीं चाहता कि बांग्लादेशी घुसपैठियों के नाम वोटर लिस्ट से हटें।
शॉर्ट सर्किट से भीषण आग
पूर्वी चम्पारण जिले के मोतिहारी अंतर्गत सुगौली प्रखंड के छपरा बहास पंचायत स्थित दुबे टोला वार्ड नंबर एक में रविवार को शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। इस आगलगी की घटना में ताहीर मियां का फूस का मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया। आग इतनी तेजी से फैली कि परिवार को संभलने तक का मौका नहीं मिला।
दादी और पोती की दम घुटने से मौत
बिहार में इन दिनों भीषण शीतलहर का प्रकोप जारी है। इस बीच गयाजी जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां दम घुटने की वजह से दादी और पोती की मौत हो गई। वहीं, मां की हालत गंभीर बनी हुई है। पूरा मामला जिले के दखिनगांव का बताया जा रहा है। दरअसल पूरे प्रदेश में इस सभी भीषण ठंड है। ठंड से बचने के लिए पीड़ित परिवार (एक मां, उसकी बेटी और दादी) बोरसी (अंगीठी) में आग जलाकर कमरे में सोया हुआ था। इस दौरान पूरा कमरा धुएं से भर गया, जिससे दम घुटने की वजह से कमरे में सोई दादी और पोती की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मां का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है।
रेलवे यात्रियों की बढ़ी परेशानी
भारतीय रेलवे ने लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए किराए में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। यह नया किराया 26 दिसंबर 2025 से लागू होगा। रेलवे के अनुसार 215 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करने वाले यात्रियों को अब प्रति किलोमीटर 1 से 2 पैसे अतिरिक्त देने होंगे। इस फैसले से रेलवे को हर साल करीब 600 करोड़ रुपए की अतिरिक्त आमदनी होने का अनुमान है।
RJD को बड़ा झटका
बीजेपी के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन के पहले पटना आगमन को लेकर कैमूर जिले के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है जहां हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पटना जाने की तैयारी में जुटे उनके पहले पटना दौरे को लेकर जिले भर में संगठन स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। 23 दिसंबर को पटना में होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर पूरे बिहार में भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्सव जैसा माहौल है, अब देवलाल पासवान का भाजपा में घर वापसी हुआ है। उनका स्वागत है पार्टी के लिए कार्य करते रहेंगे।
नार्को-आतंक नेटवर्क का भंडाफोड़
भारत-नेपाल सीमा के रक्सौल बॉर्डर से एक बड़े नार्को-आतंक नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है। पंजाब पुलिस की स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) ने हरैया थाना पुलिस के सहयोग से इस कार्रवाई को अंजाम दिया। ऑपरेशन के दौरान भारतीय सेना से फरार एक जवान और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


