निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश की ‘बाघिन’ राजस्थान में बाघों का कुनबा बढ़ाएगी। दरअसल, सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व से एक बाघिन को रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में सफल स्थानांतरण किया गया। भारतीय वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर के माध्यम से यह स्थानांतरण हुआ है।
सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व से करीब 3 साल की एक बाघिन का रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में सफलतापूर्वक स्थानांतरण किया गया है। यह स्थानांतरण भारतीय वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर के माध्यम से हुआ। यह अभियान पिछले एक महीने से योजना और वैज्ञानिक पद्धतियों के तहत संचालित किया जा रहा था।
ये भी पढ़ें: कच्चे मकान में तेंदुए की एंट्री से दहशत: परिवार में मची अफरा-तफरी, कड़ी मशक्कत से रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
पेंच टाइगर रिजर्व प्रबंधन की ओर से बाघिन की पहचान कर उसे एआई आधारित कैमरा ट्रैप और मोशन सेंसर कैमरों के माध्यम से ट्रैक व मॉनिटर किया गया। इसके लिए इलाके में 50 कैमरे लगाए गए थे। यह सफल स्थानांतरण अंतर-राज्यीय समन्वय, भारतीय वायुसेना के सहयोग और वैज्ञानिक वन्यजीव प्रबंधन के माध्यम से हुआ। इससे राजस्थान में बाघों का कुनबा बढ़ेगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


