मनेंद्र पटेल, दुर्ग। भिलाई के चरोदा-दादर मार्ग पर गड्ढों से परेशान नागरिकों ने जनप्रतिनिधियों को आईना दिखाते हुए अब खुद ही सड़क निर्माण का जिम्मा उठा लिया है। लगातार शिकायतों के बावजूद समस्या का समाधान नहीं होने पर आम नागरिकों ने आपस में चंदा इकट्ठा कर सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार विधायक और महापौर से सड़क की बदहाली को लेकर गुहार लगाई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। मजबूर होकर मोहल्ले के लोगों ने स्वयं चंदा जुटाकर सड़क मरम्मत का काम शुरू कराया। नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे आगामी चुनावों का बहिष्कार करेंगे।

दरअसल, चरोदा-दादर सड़क के जर्जर होने से आधा दर्जन से अधिक कॉलोनियों के लोग लंबे समय से परेशान थे। इस सड़क से चरोदा नगर निगम के पांच वार्डों के साथ-साथ आसपास के गांव भी जुड़े हुए हैं। बिना किसी सरकारी फंड के निर्माण कार्य शुरू होने की सूचना मिलते ही पार्षद, भाजपा मंडल अध्यक्ष और विधायक प्रतिनिधि सतीश साहू मौके पर पहुंचे।

हालांकि, नाराज नागरिकों ने उन्हें भी जमकर खरी-खोटी सुना दी। इस दौरान सतीश साहू ने विधायक डोमनलाल कोरसेवाड़ा की ओर से जल्द ही बजट स्वीकृत कर निर्माण कार्य शुरू कराने की बात कही है।