कुमार उत्तम/मुजफ्फरपुर। कटिहार जिले के रहने वाले मखाना कारोबारी मनोज साहनी की दिल्ली इलाज के लिए जाते समय ट्रेन में ही मौत हो गई। वे हार्ट से जुड़ी समस्या से पीड़ित थे और बेहतर इलाज के लिए कटिहार से दिल्ली जा रहे थे।

मुजफ्फरपुर से पहले अचानक बिगड़ी तबीयत

मृतक के साले रोशन कुमार ने बताया कि यात्रा के दौरान मुजफ्फरपुर से पहले अचानक मनोज साहनी की तबीयत खराब हो गई। उन्हें चक्कर आया और वे ट्रेन में ही गिर पड़े। साथ चल रहे परिजनों ने तत्काल उन्हें संभालने की कोशिश की लेकिन कुछ ही देर में उनकी हालत गंभीर हो गई।

ओम फाउंडेशन के युवाओं ने की मदद

घटना की जानकारी मिलने पर ओम फाउंडेशन के युवा मौके पर पहुंचे। फाउंडेशन के सदस्य उस समय स्टेशन पर जरूरतमंदों के लिए भोजन वितरण कर रहे थे। उन्होंने तुरंत लकड़ी के ठेले की व्यवस्था कर मनोज साहनी को सदर अस्पताल पहुंचाया।

अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि मनोज साहनी की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी। इस दौरान परिजन गहरे सदमे में आ गए।

एंबुलेंस न मिलने पर निजी वाहन से शव ले गए कटिहार

रोशन कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल से कटिहार ले जाने के लिए एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिल सकी। मजबूरी में रविवार रात करीब 11 बजे 11 हजार रुपये खर्च कर निजी एंबुलेंस बुक की गई और शव को कटिहार ले जाया गया।