Smriti Mandhana creates History: टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने एक बार फिर ये साबित कर दिया कि वो क्रिकेट से सबसे ज्यादा प्यार करती हैं. टीम इंडिया की जर्सी पहनना उनके लिए सबसे बड़ी खुशी है. यही वजह है कि शादी टूटने और ब्रेकअप का दर्द झेलने के बाद जब मैदान पर उतरीं, तो बल्ले से जलवा दिखाया और नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. मंधाना सब कुछ भुलाकर मैदान पर उतरी थीं. उनकी आंखों में अंगारे थे. हाथ में बल्ला और दिमाग एकदम क्लियर… हालांकि ये सब आसान नहीं होता, क्योंकि उनकी पर्सनल लाइफ में पिछले दिनों काफी कुछ घटा था. पलाश मुच्छल के साथ उनका 6 साल पुराना रिश्ता टूट गया था. अब जानते हैं कि आखिर मंधाना ने कौन सा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है.

दरअसल, वनडे विश्व कप 2025 का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया अपने घर में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है. 21 दिसंबर को विशाखापट्टनम में पहला मैच हुआ. टीम पूरे 50 दिन के बाद मैदान पर उतरी थी. पहले मैच में भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से मात दी. इस मुकाबले के जरिए मंधाना ने भी मैदान पर वापसी की और 25 रन बनाए. पारी छोटी रही, लेकिन ऐतिहासिक साबित हुई.

मंधाना ने कौन सा कमाल किया?

25 रनों की पारी के दम पर स्मृति मंधाना ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वो महिला टी20 इंटरनेशनल में 4000 रन बनाने वाली भारत की पहली बल्लेबाज बन गईं. ये अपने आप में बड़ी उपलब्धि है. मंधाना ने जो वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है, वो ये कि वो इस मुकाम तक पहुंचने वाली दुनिया की सबसे तेज महिला क्रिकेटर बनी हैं. उन्होंने सबसे कम गेंदों में ये 4000 रन बनाकर सूजी बेट्स का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया.

स्मृति मंधाना ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया

टी20 इंटरनेशनल में स्मृति मंधाना से पहले न्यूजीलैंड की दिग्गज सूजी बेट्स ने 4000 रन बनाने का कमाल किया था. उन्होंने 3675 गेंदों में 4000 रनों का आंकड़ा पार किया था, लेकिन मंधाना ने सिर्फ 3227 गेंदों का सामना करते हुए ही 4000 टी20 रन पूरे कर लिए. इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ना किसी के लिए भी आसान नहीं होगा.

मैच का हाल

अगर मैच की बात करें तो श्रीलंका की महिला टीम 20 ओवर में 121 रन ही बना पाई. भारत ने 2 विकेट खोकर 14.4 ओवर में ही मैच जीत लिया. जेमिमा ने 44 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 69 रन बनाए. मंधाना ने 25, जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 15 रनों का योगदान दिया. इससे पहले गेंदबाजी में क्रांति गौड़, दीप्ति शर्मा और श्री चरणी ने 1-1 विकेट लिया था.