चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र में 19 वर्षीय छात्रा प्रियांशी राव की आत्महत्या मामले में पुलिस जांच ने नया मोड़ ले लिया है। प्रियांशी ने 24 नवंबर को अपने किराए के कमरे में चेन से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। अब मामले में मृतका का एक वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। 

READ MORE: MP स्टेट साइबर पुलिस की बड़ी एडवाइजरी: डेटा लीक से बचाव के लिए पासवर्ड बदलने की दी सलाह, जानें इससे कैसे बचें   

मूल रूप से देवास जिले की रहने वाली प्रियांशी इंदौर में पढ़ाई कर रही थी और दोस्तों के साथ एक कैफे भी चला रही थी। वह पहले अपने प्रेमी नवीन गौर के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहती थी, लेकिन कुछ समय पहले अलग हो गई थी। आत्महत्या से पहले प्रियांशी डिप्रेशन में थी। जांच के दौरान प्रियांशी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने नवीन और उसकी एक महिला मित्र पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वीडियो में प्रियांशी ने कहा कि दोनों ने उसे मानसिक रूप से इतना प्रताड़ित किया कि “मुझे पागल कर दिया है”। इसके अलावा चैटिंग के सबूत भी मिले हैं। 

READ MORE: 26 दिसंबर से ट्रेन का सफर महंगा! भोपाल से दिल्ली एक तरफ का किराया 15 रुपए तक बढ़ा, प्रति किमी 1-2 पैसे ज्यादा

हीरानगर पुलिस ने वीडियो और चैट के आधार पर नवीन गौर और उसकी महिला मित्र के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। पुलिस ने महिला मित्र को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी नवीन की तलाश जारी है। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने कहा कि जांच में वीडियो और चैटिंग के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, दूसरे की तलाश जारी है। मामले की गहन जांच चल रही है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H