कुंदन कुमार, पटना। हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा (से) के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार से राज्यसभा की एक सीट पर अपनी दावेदारी को लेकर राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है। वहीं, जीतन राम मांझी की इस मांग को लेकर अब बिहार में सियासत भी शुरू हो गई है।
एनडीए में आ सकता है तूफान- राजद
राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव जीतन राम मांझी के इस डिमांड पर कहा कि, भारतीय जनता पार्टी अपने सहयोगी को दबा कर रखती है, मांझी जी के बयान से ये साफ हो गया है कि एनडीए में भारी असंतोष है और इतने बड़े बहुमत आने के बाद भी कभी भी एनडीए में तूफान आ सकता है। इसका संकेत साफ है।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि, मांझी जी ही नहीं बल्कि एनडीए घटक दल के कई ऐसे नेता हैं, जो भारतीय जनता पार्टी के मनमानी से परेशान हैं। जिस तरह मांझी जी ने बयान दिया है, उसको देखकर कहा जा सकता है कि मांझी जी का नाव कहां जाकर लगेगा? इसका कोई ठिकाना नहीं है।
मांझी ने क्या कहा?
दरअसल कल गयाजी में मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि, हम देख रहे थे कि खबरों में कहा जा रहा था कि JDU को 2 राज्यसभा सीटें, BJP को 2 और लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) को एक सीट दी जा रही है। ऐसे में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) कहां है? 2024 के चुनावों में हमसे दो लोकसभा सीटों और एक राज्यसभा सीट का वादा किया गया था। उस समय, हमें एक लोकसभा सीट दी गई जिसे हमने जीता, और हमें मंत्री बनाने के लिए हम प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हैं लेकिन राज्यसभा सीट अभी भी बकाया है। जब अप्रैल में राज्यसभा चुनाव होंगे तो हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा(सेक्युलर) को एक सीट मिलनी चाहिए। यह हमारी मांग है और यही बात हम अपने पार्टी अधिकारियों से कह रहे थे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


